कोच्चि:आईटी अधिकारियों ने कई मलयालम फिल्मी हस्तियों के यहां छापेमारी की है. इस लिस्ट में अभिनेता-निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) का नाम भी शामिल है. केरल और तमिलनाडु के आयकर विभाग के अधिकारी गुरुवार सुबह मलयालम फिल्म हस्तियों के आवास और कार्यालयों पर छापेमारी करने पहुंचे, जहां आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी एर्नाकुलम जिले में की गई.
बता दें कि इस छापेमारी के लिए अधिकारियों ने (Prithviraj Sukumaran IT raid) स्थानीय पुलिस की मदद नहीं ली है. रिपोर्ट के अनुसार, आईटी अधिकारियों ने छापेमारी अभिनेता-निर्माता पृथ्वीराज, प्रमुख निर्माता एंटनी पेरुमबवूर, एंटो जोसेफ और लिस्टिन स्टीफन के परिसरों में की है. वहीं, सुबह करीब 7.45 बजे शुरू हुई छापेमारी देर शाम तक जारी रही.