मुंबई : बॉलीवुड में बीती मंगलवार की रात को स्टार किड्स की पार्टी का जलवा रहा. बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी के बेटे और एक्टर अहान शेट्टी ने बीती रात अपनी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ के लिए एक बर्थडे पार्टी अरेंज की और इस पार्टी में बॉलीवुड के जाने-माने स्टार किड्स ने अपने ग्लैम लुक से महफिल लूट ली. तानिया श्रॉफ के बर्थडे बैश में शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान और बेटे आर्यन खान, संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर, वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा समेत कई स्टार्स भी इस पार्टी में पहुंचे थे.
देखते ही देखते वायरल हुआ वीडियो
अब इस पार्टी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर कोई यही कह रह रहा है, वाकई में अगस्त्य नंदा और सुहाना खान एक-दूजे के डेट कर रहे हैं? दरअसल, इस पार्टी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि बर्थडे बैश से घर जाते वक्त अगस्त्य, सुहाना खान को कार तक छोड़ने आते हैं और फिर आखिर में सुहाना की ओर एक फ्लाइंग किस भेजते हैं. कार में बैठकर सुहाना खान चली जाती हैं.