नई दिल्ली : मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' एक बार फिर चर्चा में आ गई है. गोवा में आयोजित 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड नदव लैपिड ने फिल्म को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' बताया है, जिसके बाद भारत में इजरायल के राजदूत Naor Gilon ने जूरी हेड के इस बयान की निंदा करते हुए उन्हें लताड़ लगाई है. राजदूत ने नदव के इस बयान को निजी बताया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें नदव लैपिड के बयान पर शर्म महसूस हो रही है.
बता दें, गोवा में आयोजित 53वें फिल्म फेस्टिवल समारोह के समापन पर IFFI जूरी हेड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को एक 'अश्लील प्रचार' बताया था. उन्होंने कहा, 'मैं इस तरह के फिल्म समारोह में ऐसी फिल्म को देखकर हैरान हूं'. IFFI जूरी के बयान पर फिल्म स्टार अनुपम खेर ने भी अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर जूरी के प्रमुख इजरायली फिल्म मेकर लैपिड पर निशाना साधा है. वहीं, फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी इसे कश्मीरियों का घोर अपमान बताया है.
अनुपम खेर ने निकाली भड़ास