दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'द कश्मीर फाइल्स' विवाद: इजराइल के राजदूत ने IFFI जूरी हेड को लताड़ा, अनुपम खेर ने भी निकाली भड़ास - Israel envoy

'द कश्मीर फाइल्स' विवाद: इजराइल के राजदूत ने IFFI जूरी हेड नदव लैपिड को उनके विवादित बयान के लिए लताड़ लगाई है. साथ ही फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है.

द कश्मीर फाइल्स
द कश्मीर फाइल्स

By

Published : Nov 29, 2022, 9:29 AM IST

Updated : Nov 29, 2022, 9:38 AM IST

नई दिल्ली : मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' एक बार फिर चर्चा में आ गई है. गोवा में आयोजित 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड नदव लैपिड ने फिल्म को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' बताया है, जिसके बाद भारत में इजरायल के राजदूत Naor Gilon ने जूरी हेड के इस बयान की निंदा करते हुए उन्हें लताड़ लगाई है. राजदूत ने नदव के इस बयान को निजी बताया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें नदव लैपिड के बयान पर शर्म महसूस हो रही है.

बता दें, गोवा में आयोजित 53वें फिल्म फेस्टिवल समारोह के समापन पर IFFI जूरी हेड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को एक 'अश्लील प्रचार' बताया था. उन्होंने कहा, 'मैं इस तरह के फिल्म समारोह में ऐसी फिल्म को देखकर हैरान हूं'. IFFI जूरी के बयान पर फिल्म स्टार अनुपम खेर ने भी अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर जूरी के प्रमुख इजरायली फिल्म मेकर लैपिड पर निशाना साधा है. वहीं, फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी इसे कश्मीरियों का घोर अपमान बताया है.

अनुपम खेर ने निकाली भड़ास

अनुपम खेर ने जूरी हेड के इस बयान पर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, 'झूट का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो..सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है'. अब सोशल मीडिया पर भी नदव लैपिड (Nadav Lapid) का विवादित बयान वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स उन्हों खरी-खरी सुना रहे हैं. फिल्म प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने उनके बयान का विरोध किया है. फिल्म में अहम रोल में नजर आए एक्टर दर्शन कुमार ने भी कहा कि फिल्म अश्लीलता पर नहीं, रिएलिटी पर है.

कब रिलीज हुई थी फिल्म?

बता दें, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इस साल मार्च में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म के बाद अब विवेक ने अपनी दो फिल्मों का और एलान कर दिया है. विवेक अब दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' और कोरोना महामारी पर 'द वैक्सीन वार' बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं :'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर की नई फिल्म 'द वैक्सीन वार' का एलान, 11 भाषाओं में होगी रिलीज

Last Updated : Nov 29, 2022, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details