दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ishita Dutta: वत्सल-इशिता ने के बेटे वायु ने अटेंड की अपनी फर्स्ट दुर्गा पूजा, फैंस बोले- 'खूब भालो, हैप्पी फर्स्ट दुर्गा...' - इशिता दत्ता के बेटे वायू की पहली दुर्गा पूजा

Ishita Dutta Son Vaayu First Durga Pooja: दृश्यम फेम इशिता दत्ता और वत्सल शेठ के बेटे वायु ने अपनी पहली दुर्गा पूजा अटेंड की. जिसकी तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Ishita Dutta-Vatsal Sheth
इशिता दत्ता-वत्सल सेठ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 11:11 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस वत्सल शेठ और इशिता दत्ता ने अपने फर्स्ट बेबी बॉय का 19 जुलाई को इस दुनिया में वेलकम किया. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जो कि दुर्गा पूजा पंडाल की है. जहां उन्होंने अपने पहली बार बेटे वायु के साथ दुर्गा पूजा की. पंडाल से वायु की तस्वीरें शेयर करते हुए इशिता ने लिखा, 'वायु की पहली दुर्गा पूजा, एक पवित्र क्षण जब हम उन्हें दुर्गा मां का आशीर्वाद लेने के लिए पंडाल में लाए थे. जैसे ही हम मां के सामने खड़े होते हैं हम स्पिरिचुलिटी और प्रेम से भरे जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं. शुभो नवमी'.

इशिता नवमी के पहले भी पंडाल गई जिसके लिए उन्होंने खूबसूरत साडियां पहनी थीं, उसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. हाल ही में शेयर की गईं फोटोज में उन्होंने सिंपल साड़ी पहनी थी और गोद में अपने बेटे वायु को ले रखा था, वहीं वत्सल ने व्हाईट कुर्ता पहने नजर आए. उनकी तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैंस ने लिखा, 'ओएमजी लॉट्स ऑफ लव'. वहीं एक अन्य ने बंगाली में लिखा,'खूब भालो'. वहीं एक ने कमेंट किया,' इस खूबसूरत साड़ी में बहुत सिंपल और एलिगेंट लग रही हैं… जितनी सिंपल उतनी ही खूबसूरत'. एक फैन ने नन्हें को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'हैप्पी फर्स्ट दुग्गा पूजो बच्चा'. एक फैन ने लिखा,'हमें वायु का चेहरा कब देखने को मिलेगा, इशी पाई'.

इशिता और वत्सल नवमी के पहले भी दुर्गा पूजा में शामिल हुए, जिनमें उनके साथ काजोल, सुमोना चक्रवर्ती जैसे सितारों की भी तस्वीरें हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,'सुभो महा अष्टमी, ढाक की लय और धूप की खुशबू के बीच, हम अष्टमी के स्पिरिचुअलिटी से जुड़ते हैं, शुबोअष्टमी'. अपने बच्चे का स्वागत करने से पहले इशिता को पिछली बार अजय देवगन की 'दृश्यम 2' में देखा गया था. तो वहीं फिल्म 'आदिपुरुष' में वत्सल अहम भूमिका में नजर आए थे. इस साल जुलाई में इस कपल ने अपने बेटे वायु का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details