दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ishita Dutta Baby Name : इशिता-वत्सल ने रखा बेटे का इतना यूनिक नाम, जानते ही बोले यूजर्स- ये तो कॉपी है - Ishita Dutta Baby Name

Ishita-Vatsal : इशिता दत्ता-वत्सल सेठ ने अपने बेटे का नामकरण कर दिया है और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर उसके नाम का खुलासा किया है.

Ishita Dutta Baby Name
बॉलीवुड

By

Published : Aug 11, 2023, 12:01 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 12:09 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड का खूबसूरत और क्यूट कपल इशिता दत्ता और वत्सल सेठ हाल ही में पहली बार पेरेंट्स बना है और अब वो अपने पेरेंट्सहु़ड को जमकर इन्जॉय कर रहा है. 'दृश्यम' फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने बीती 19 जुलाई को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. इशिता ने नॉर्मल डिलीवरी से एक बेटे को जन्म दिया था. इशिता और वत्सल के घर पहला बेबी आने से अभी तक खुशी का माहौल बना हुआ है और अब 24 दिन बाद कपल ने अपने बेटे का नामकरण का प्रोग्राम किया है. इशिता और वत्सल ने अपने बेटे के नामकरण की झलक सोशल मीडिया पर फैंस के दिखलाई है और उसके नाम का भी खुलासा किया है. कमाल की बात यह है कि इशिता और वत्सल ने अपने बेटे का नाम वो रखा है, जो सोनम कपूर के बेटे से मिलता है.

क्या है इशिता और वत्सल के बेटे का नाम?

इशिता दत्ता ने बेटे के नामकरण के प्रोग्राम से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इशिता ने अपने बेटे को गोद में उठाया हुआ है और उससे अपने रिश्तेदारों के साथ खेल रही हैं. इशिता ने बेटे को कपड़े के पालन में लेटाया और फिर अपन परिजनों संग झुलाया. इसके बाद वीडियो में इशिता के स्टार हसबैंड वत्सल सेठ की एंट्री होती है.

इशिता ने ग्रीन रंग का चिकनकारी सूट पहना है तो वहीं वत्सल ब्लू रंग की टी-शर्ट में दिख रहे हैं. अगले ही पल में कपल अपने बेटे को साथ में गोद में अपने बेटे के नाम का खुलासा करते हैं. वीडियो में अगली झलक एक बलून पर जाती है, जिसपर कपल के बेटे का नाम वायु लिखा है. बता देंस, इशिता ने इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, हमारे छोटे उस्ताद, वायु सेठ का नामकरण'.

बता दें, यूजर्स को जब इस नाम के बारे में पता चला तो उन्हें सोनम कपूर के बेटे वायु आहूज क नाम जहन में आ गया, जो 20 अगस्त 2022 को पैदा हुआ था. कुछ ने इसे कॉपी नाम बताया है.

ये भी पढें : HBD Vatsal Sheth : 18 दिन के बेटे संग वत्सल सेठ मना रहे 43वां बर्थडे, पत्नी इशिता दत्ता ने शेयर की Adorable फोटो
Last Updated : Aug 11, 2023, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details