मुंबई:अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता और एक्टर वत्सल सेठ जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में इशिता ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए एक खूबसूरत फोटोशूट करवाया है. जिसके लिए उन्होंने कंफर्टेबल ब्लैक एंड व्हाईट गाउन पहना हुआ है. वहीं तस्वीरों के साथ ही इशिता ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. तस्वीरों के साथ इशिता ने कैप्शन लिखा, 'जहां से सबकुछ शुरु होता है'. वहीं वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, 'बेस्ट फीलिंग एवर'.
इशिता अपने प्रेगनेंसी पीरियड को काफी एंजॉय कर रही हैं, टाइम-टाइम पर वे प्रेगनेंसी के Glimpses सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. कुछ हफ्तों पहले ही इशिता ने अपने बेबी शॉवर की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिनमें ये कपल काफी खुश लग रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर इशिता काफी एक्टिव रहती हैं और इसके पहले भी वे इंडियन और वेस्टर्न में अपनी कई तस्वीरें और रील्स शेयर कर चुकी है. कपल अपने पहले बच्चे के वेलकम के लिए पूरी तरह तैयार हैं.