दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ishita Dutta Pregnant : मां बनने वाली हैं अजय देवगन की ऑन-स्क्रीन बेटी, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप - Ishita Dutta pregnant

Ishita Dutta Pregnant : फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन की बेटी का किरदार करने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने पब्लिकली अपना बेबी बंब फ्लॉन्ट किया है.

Ishita Dutta Pregnant
बॉलीवुड

By

Published : Mar 17, 2023, 10:17 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड से एक बार फिर गुडन्यूज आ रही है. इस बार शादी, बर्थडे या फिर किसी की रिलेशनशिप पर मुहर लगने की नहीं बल्कि प्रेग्नेंसी की खबर आई है. फिल्म 'दृश्यम' देखी होगी, तो उसमें अजय देवगन की बड़ी बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता को भी जानते होंगे. जी हां, इशिता शादी के 6 साल बाद मां बनने जा रही हैं. इशिता ने खुद यह गुडन्यूज भले ही सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ना दी हो, लेकिन बीते दिन स्पॉट हुईं एक्ट्रेस का बेबी बंप सबकी नजरों में आ गया.

बेबी बंप संग स्पॉट हुईं इशिता दत्ता

इशिता दत्ता बीते दिन वार्म कलर वन पीस ड्रेस में एयरपोर्ट पर जब पैपारजी ने के सामने आईं, तो इस खूबसूरत राज से पर्दा हट गया और इशिता ने भी खुलकर अपना बेबी बंप शो किया. बता दें, इशिता के पति एक्टर वत्सल सेठ हैं, जिन्होंने अजय देवगन की फिल्म 'टार्जन -द वंडर' कार में उनके बेटे का रोल प्ले किया था.

पेरेंट्स बनेंगे अजय देवगन की ऑनस्क्रीन औलाद

अब अजय देवगन के ऑनस्क्रीन बेटा-बेटी पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. इशिता बीते साल 2022 नवंबर में रिलीज हुई अजय देवगन और श्रिया सरन स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' में भी नजर आई थीं.

कपल ने कब रचाई थी शादी?

इशिता और वत्सल ने साल 2017 में शादी रचाई थी. बीते छ साल में कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ को कितना खुलकर जिया उसका एक-एक पल फैंस संग शेयर किया है. इशिता और वत्सल दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर हंगामा मचाते रहते हैं.

ये भी पढे़ं :Ishita Vatsal Dream House: अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी ने पति संग खरीदा ड्रीम होम, देखिए तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details