मुंबई : बॉलीवुड से एक बार फिर गुडन्यूज आ रही है. इस बार शादी, बर्थडे या फिर किसी की रिलेशनशिप पर मुहर लगने की नहीं बल्कि प्रेग्नेंसी की खबर आई है. फिल्म 'दृश्यम' देखी होगी, तो उसमें अजय देवगन की बड़ी बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता को भी जानते होंगे. जी हां, इशिता शादी के 6 साल बाद मां बनने जा रही हैं. इशिता ने खुद यह गुडन्यूज भले ही सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ना दी हो, लेकिन बीते दिन स्पॉट हुईं एक्ट्रेस का बेबी बंप सबकी नजरों में आ गया.
बेबी बंप संग स्पॉट हुईं इशिता दत्ता
इशिता दत्ता बीते दिन वार्म कलर वन पीस ड्रेस में एयरपोर्ट पर जब पैपारजी ने के सामने आईं, तो इस खूबसूरत राज से पर्दा हट गया और इशिता ने भी खुलकर अपना बेबी बंप शो किया. बता दें, इशिता के पति एक्टर वत्सल सेठ हैं, जिन्होंने अजय देवगन की फिल्म 'टार्जन -द वंडर' कार में उनके बेटे का रोल प्ले किया था.
पेरेंट्स बनेंगे अजय देवगन की ऑनस्क्रीन औलाद