मुंबई: सेलिब्रिटी कपल वत्सल सेठ और इशिता दत्ता ने बुधवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. हालांकि उन्होंने अभी तक सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया है. यह खबर सामने आते ही कपल के फैंस और दोस्तों ने उन्हें बच्चे के आने की खुशी में बधाई देना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि इशिता को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 जुलाई, यानी बीते बुधवार को इशिता ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि बच्चा और मां दोनों ठीक हैं. डॉक्टर ने उन्हें शुक्रवार को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी. परिवार अभी सबसे ज्यादा खुश है.