दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जुड़वां बच्चों संग भारत आईं ईशा अंबानी का जोरदार स्वागत, 300 किलो सोना दान करेगा अंबानी परिवार

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी जुड़वां बच्चों को जन्म देने के एक महीने बाद भारत लौटी हैं, जिसके चलते पूरे अंबानी परिवार में खुशियों का माहौल है. जानिए ईशा के आने पर अंबानी परिवार में जश्न की क्या-क्या तैयारी हो रही है.

Isha Ambani
ईशा अंबानी

By

Published : Dec 24, 2022, 1:22 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 1:34 PM IST

मुंबई : देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी के परिवार के लिए 24 दिसंबर का दिन खुशियों से भरा दिन है. इस दिन मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी भारत लौटी हैं. दरअसल, बीते महीने जुड़वां बच्चों की मां बनी ईशा एक महीने बाद शुक्रवार (24 दिसंबर) को मुंबई अपने मायके आ गई हैं. ईशा लॉस एंजिलेस (अमेरिका) से अपने जुड़वां बच्चों संग आई हैं. ईशा को कलिना एयरपोर्ट पर उनके दोनों भाई पूरी सिक्योरिटी टीम के साथ लेने गए थे. ईशा के मां बनने के बाद पहली बार मायके आने से पूरे अंबानी परिवार में खुशी की लहर दौड़ चुकी है. अंबानी परिवार में ईशा और उनके जुड़वां बच्चों का जोरदार स्वागत हुआ और अब परिवार में जश्न की तैयारियां शुरू हो रही है.

कब मां बनी थीं ईशा अंबानी ?

बता दें, ईशा अंबानी ने साल 2018 में हीरा व्यापारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी रचाई थी. यह एक शाही शादी थी, जिसमें दुनियाभर की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. मीडिया की मानें तो मुकेश ने बेटी ईशा की शादी में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए थे. शादी के चार साल बाद 19 नवंबर को इस शाही कपल के घर में जुड़वां बच्चों की किलकारी गूंजी थी. ईशा अंबानी ने अपने जुड़वां बच्चों, कृष्णा और आदिया को कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के सेडर सेनाई में जन्म दिया था. इस डबल खुशी से पूरे अंबानी परिवार की खुशी सातवें आसमान पर थी.

कतर की स्पेशल फ्लाइट से आईं ईशा अंबानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा अपने जुड़वां बच्चों संग कतर एयरवेज की स्पेशल फ्लाइट से मुंबई आई हैं. इसे कतर के लीडर ने भेजा था, जो कि मुकेश अंबानी के खास दोस्त हैं. ईशा के मायके आने के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि ईशा को कलिना एयरपोर्ट से पूरी सुरक्षा के साथ घर लाया गया है. इतना ही नहीं, ईशा को लॉस एंजिलेस (अमेरिका) से लाने के लिए स्पेशल डॉक्टर की एक टीम भी गई थी, जो ईशा के साथ भारत वापस आई है.

300 किलो सोना दान करेगा अंबानी परिवार

नाती-नातिन से मिलकर पूरा अंबानी परिवार खुशी से फूले नहीं समा रहा है. मुकेश ने बच्चों को गोद में लेकर नाना वाली फुल फीलिंग ली. बता दें, मुकेश पहली बार नाना बने हैं. इधर, ईशा के वर्ली वाले घर पर देश के अलग-अलग मंदिरों के पंडितों को बुलाया गया है. घर में बच्चों के लिए खास पूजा का आयोजन की तैयारी हो रही है. पूजा के खाने का स्पेशल मैन्यू तैयार किया गया है, जिसमें दुनियाभर के दिग्गज कैटरर्स को बुलाया गया है. देश के बड़े-बडे़ मंदिरों जिसमें (तिरुमाला श्रीनाथ, तिरुपति बालाजी, नाथद्वारा और श्री द्वारकाधीस शामिल हैं), से खास प्रसाद अंबानी परिवार के भव्य प्रोग्राम में परोसा जाएगा. मीडिया की मानें तो अंबानी परिवार नाती-नातिन के नाम 300 किलो सोना दान करने वाला है.

जुड़वां बच्चों के लिए घर में किए खास बदलाव

बताया जा रहा है कि ईशा के जुड़वां बच्चों कृष्णा आनंद पीरामल और आदिया आनंद पीरामल को फर्स्ट क्लास सुविधा देने के लिए घर करुणा सिंधु और एंटीलिया में कई हाई-टेक बदलाव किए गये हैं. इसमें प्राकृतिक और साफ पर्यावरण के लिए दिग्गज आर्किटेक्चर फर्म पर्किन्स एंड विल से घर को बच्चों के हिसाब से डिजाइन किया है.

इसमें बच्चों के लिए रोटेटिंग बेड और ऑटोमेटिक सनरूफ भी तैयार किए गया है. मीडिया की मानें तो ईशा के दोनों बच्चों को दुनिया के मशहूर और फेमस इंटरनेशनल ब्रांड गुची, लोरो पियाना और गोल्ची एंड गबाना, हरमीज और डियोर जैसे ब्रांड के कपड़े पहनाए जा रहे हैं.

इतना ही नहीं बच्चों की देखभाल के लिए अमेरिका से 8 ट्रेंड नैनी भी आई हैं. बच्चों के कार के आरामदायक सफर के लिए उन्हें बीएमडब्ल्यू की एक्सक्लूसिव डिजाइनर कार सीट्स पर बैठाया जाएगा.

Last Updated : Dec 24, 2022, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details