नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी चोटों को दिखाते नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो देखने के बाद फैंस चिंतित नजर आए कि बॉलीवुड के फेमस एक्शन हीरो को आखिर क्या हो गया है. टाइगर के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा कर रख दी है, क्योंकि फैंस का मानना है कि उन्हें अपनी आगामी फिल्म गणपत: भाग-1 की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'हीरोपंती' एक्टर ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'यह एक होने जा रहा है ... आउच'. वीडियो में 'बागी-3' के एक्टर के चेहरे पर चोट के निशान हैं और उनकी आंख से खून भी टपक रहा है. एक्टर को इस दौरान एक गंदे सफेद बनियान में देखा जा सकता है और चोट के निशान के साथ अपने बाइसेप्स को भी दिखाते जा है.
बता दें कि टाइगर वर्तमान में अपनी आगामी एक्शन एंटरटेनर फिल्म गणपत: भाग-1 की शूटिंग कर रहे हैं और एक विशेष एक्शन सीन में शरीर पर कुछ चोट के निशान के लिए एक्टर ने प्रोस्थेटिक्स की मदद ली. वहीं, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के अभिनेता द्वारा इस वीडियो को साझा करने के तुरंत बाद, प्रशंसकों ने टिप्पणी अनुभाग को आग और दिल के इमोटिकॉन्स से भर दिया, फैंस एक्टर को एक बार फिर से एक्शन अवतार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
वहीं बात वर्कफ्रंट की करें तो टाइगर पिछली बार साजिद नाडियाडवाला की 'हीरोपंती 2' में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही थी. वह अब कृति सेनन के साथ गणपत: भाग 1 में दिखाई देंगे. फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा उनके पास अक्षय कुमार के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' भी है, जो क्रिसमस 2023 के अवसर पर रिलीज होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में भेदभाव पर बोलीं 'बेखौफ' सोना महापात्रा- मर्दों की दुनिया में...