दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र-2' में रणवीर सिंह! इस रोल में नजर आएंगे 'रॉकी रंधावा' - रॉकी रंधावा

Ranveer Singh In Brahmastra-2 : रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन स्टारर 'ब्रम्हाास्त्र' फिल्म के सेकंड पार्ट का रणवीर सिंह भी हिस्सा बनने जा रहे हैं. रानी के रॉकी अब पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगे. यहां जानिए एक्टर फिल्म ब्रम्हाास्त्र में किस रोल में नजर आएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 6:09 PM IST

मुंबई:अमिताभ बच्चन के साथ हीफिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों से सजी अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है. ऐसे में अब ताजा जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार 'रानी' का 'रॉकी' भी अब फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा है. जी हां! सही पहचाना आपने रणवीर सिंह फिल्म 'ब्रम्हाास्त्र' में एक्टिंग करते नजर आएंगे. यही नहीं उनके रोल का नाम भी सामने आ चुका है.

बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी सामने आई है कि रणवीर सिंह ने 'ब्रह्मास्त्र-2' में काम करने को हरी झंडी दिखा दी है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फेम रणवीर सिंह ने फिल्म में देव का किरदार निभाने के लिए अपनी सहमति दे दी है. फैंटेसी में पिरोई गई ब्रह्मास्त्र भाग 1: शिव में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय के साथ ही फिल्म में साउथ सुपरस्टार नागार्जुन भी नजर आए. मल्टी स्टारर फिल्म ने भारतीय दर्शकों के दिलों पर खासा राज किया और फिल्म काफी सफल रही.

यही नहीं फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आए. ऐसे में अब यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि फिल्म में शिव के पिता देव की भूमिका में रणवीर सिंह नजर आएंगे. जानकारी के अनुसार रणवीर को देव की भूमिका निभाने के लिए फाइनल कर लिया गया है और फिल्म 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, ब्रह्मास्त्र 2 फ्लोर पर कब आएगी इसकी जानकारी अभी नहीं आई है.

यह भी पढ़ें:Brahmastra: रणबीर-आलिया की फिल्म को 1 साल हुआ पूरा, डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने पार्ट 2 और 3 के आर्ट वर्क की दिखाई झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details