साउथ एक्टर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहीं मृणाल ठाकुर!, बोलीं- पति मिल... - मृणाल ठाकुर फिल्म
Mrunal Thakur To Get Married : एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के शादी की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. ऐसे में 'सीता रामम' एक्ट्रेस के फैंस ये जानने को बेताब हैं कि इस खबर में कितनी सच्चाई है. यहां जानिए सबकुछ.
मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री में साउथ एक्टर वरुण और लावण्या त्रिपाठी की शादी के बाद अब एक बार फिर से जल्द ही शहनाई बजने वाली है! जी हां! सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि टीवी और साउथ के साथ ही बॉलीवुड में अपनी कमाल की एक्टिंग से छाने वाली सुंदरी और 'सीता रामम' एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. एक्ट्रेस, साउथ एक्टर के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने एक इवेंट में शिरकत की और हिंट दिया है.
बता दें कि इस खबर को लेकर फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं और हर हाल में जानना चाहते हैं कि उनकी मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेस कब और किसके साथ शादी करने जा रही हैं. मृणाल अपनी लगातार सफल मूवीज देने की वजह से छाई हुई हैं. 'सीता रामम' एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर एक अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत कीं, जहां फिल्म मेकर अल्लू अरविंद भी पहुंचे और उन्होंने इस दौरान अरविंद ने मृणाल को शादी का आशीर्वाद दिया और जल्द हो जाने की कामना की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि उसे एक पति मिल जाएगा और वह हैदराबाद में बस जाएगी'. अवॉर्ड फंक्शन में 'सीता रामम' में शानदार परफॉर्मेंस के लिए मृणाल को बेस्ट फिमेल एक्टर का पुरस्कार मिला. गौरतलब है कि मृणाल ठाकुर हाल ही में एक तेलुगू स्टार से शादी की अफवाहों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. ऐसे में भले ही शादी को लेकर मृणाल ने कोई पुष्टि ना की हो मगर, फैंस बेसब्री से उन्हें दुल्हन बनते और उनके दूल्हे को देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर हाल ही में वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' के दूसरे सीजन में अधीरा आर्य की भूमिका निभाते नजर आईं. नीरज घेवान द्वारा निर्देशित शो में मृणाल के साथ लीड रोल में जोया अख्तर, रीमा कागती के साथ ही अन्य वर्सेटाइल एक्टर भी हैं. इसके साथ ही मृणाल जल्द ही उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित और परेश रावल, शरमन जोशी स्टारर 'आंख मिचौली' में नजर आएंगी. यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.