मुंबई: जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख बॉलीवुड के खूबसूरत कपल्स में से एक हैं. पति-पत्नी की यह जोड़ी रील्स के साथ इंस्टाग्राम पर हिट है. उन्हें शनिवार रात एक कार्यक्रम में देखा गया. इस दौरान जेनेलिया अपने बेली के साथ फ्लॉन्ट करती दिखीं. उनके इस पोज से फैंस सोच में पड़ गए हैं कि क्या जेनेलिया प्रेग्नेंट हैं?
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख ने 2012 में शादी की और दो प्यारे बेटे हैं, जिनका नाम रियान और राहिल है. 10 सितंबर को जेनेलिया और रितेश को एक इवेंट में रेड कार्पेट पर एक साथ पैपराजी को पोज देते हुए देखा गया. इस दौरान जेनेलिया का पेट फ्लॉन्ट करने का वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसी के साथ एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट की अटकलें शुरू हुईं. हालांकि यह कैमरा एंगल और लाइटिंग भी हो सकता है जिसने उनके फैंस को ऐसा महसूस कराया.