दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Alia Bhatt Pregnant Again : आलिया भट्ट फिर हुईं प्रेग्नेंट ? जानिए कैसे फैली एक्ट्रेस के फैंस के बीच ये 'गुडन्यूज' - मुंबई प्रेस क्लब

क्या कपूर खानदान की बहू और रणबीर कपूर की वाइफ आलिया भट्ट क्या फिर से मां बनने वाली है? इंस्टाग्राम पर 2.0 पोस्ट के बाद आलिया अपने पति रणबीर के साथ मुंबई प्रेस क्लब के एक इवेंट में पहुंचीं, जहां से उनके प्रेग्नेंट होने की खबर आ रही हैं.

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor at Mumbai Moments 2023 launch event (Photo- Twitter)
मुंबई मोमेंट्स 2023 लॉन्च इवेंट में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (फोटो- ट्विटर)

By

Published : Jan 19, 2023, 12:12 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और उनकी खूबसूरत स्टार वाइफ आलिया भट्ट बीते बुधवार की शाम मुंबई प्रेस कल्ब के एक इवेंट में पहुंचे, जहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. पेरेंट्स बनने के बाद पहली बार आलिया और रणबीर इस तरह के इवेंट में दिखे हैं. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि आलिया भट्ट फिर से मां बनने वाली हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा.

दरअसल आलिया-रणबीर मुंबई प्रेस क्लब में एक कैलेंडर, मुंबई मोमेंट्स 2023 लॉन्च इवेंट में गए थे. इस इवेंट में आलिया भट्ट काफी लूज-फिटिंग ड्रेस पहनकर गई थीं, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की बाते बना रहे हैं. वहीं, आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फूलों के साथ एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया है, '2.0 स्टे ट्यून्ड.' दोनों बातों को जोड़ते हुए लोग कयास लगा रहे हैं कि आलिया एक बार फिर से प्रेग्नेंट हो चुकी हैं.

हालांकि आलिया दोबारा प्रेग्नेंट हैं या नहीं, इसको लेकर किसी तरह का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. मुंबई मोमेंट्स 2023 लॉन्चिग इवेंट में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और उनके फैमिली की तस्वीरें दीवार पर लगाई गई थीं. इवेंट में ऋषि कपूर और नीतू की भी तस्वीरें यहां देखने को मिली. अपने पुराने पलों को देखकर आलिया-रणबीर काफी खुश नजर आएं.

इस इवेंट में आलिया लाइट मेकअप में लूज ऑफ वाइट कलर की पैंट और ब्लेजर में नजर आई. इस ड्रेस पर आलिया ने अपने बाल को खुला रखा था. वहीं रणबीर जैकेट के साथ व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में दिखे.

'ब्रह्मास्त्र' का गाना गाते ही आलिया ने कर दी ये गलती


मुंबई मोमेंट्स 2023 लॉन्चिग इवेंट में पहुंचीं आलिया का एक वायरल वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपनी ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का गाना गाते वक्त उसके लिरिक्स भूल गईं. दरअसल, लॉचिंग इवेंट में आलिया फैंस की फरमाइश पर अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का गाना 'केसरिया' गा रही थीं, तभी वह गाने के लिरिक्स भूल गई और रणबीर से आगे के लिरिक्स पूछने लगीं. उनका यह वीडियो में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:फुटबॉल टीम को चीयर कर रहे थे रणबीर-आलिया, स्टेडियम से आए कपल के स्वीट मोमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details