दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

गुरु रंधावा के इस गाने को इरफान ने बना दिया बड़ा, बर्थ एनिवर्सरी पर सिंगर को दिवंगत एक्टर की आई याद - गुरु रंधावा इरफान खान

Irrfan Khan's Birth Anniversary: दिवंगत एक्टर इरफान खान का आज (7 जनवरी) बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास दिन पर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया है. देखें वीडियो की एक झलक

Etv Bharat
गुरु रंधावा (फोटो- इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2024, 8:06 PM IST

मुंबई:'अंग्रेजी मीडियम', 'लाइफ ऑप पाइ', 'हिंदी मीडियम' जैसी हिट फिल्म में नजर आ चुके दिवंगत एक्टर इरफान खान का आज (7 जनवरी) बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास दिन पर फिल्मी सितारों ने उन्हें याद करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. इस बीच में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने भी एक्टर को याद किया है.

गुरु रंधावा ने आज, 7 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इरफान खान के साथ एक पुरानी वीडियो पोस्ट की है और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मेरे सर इरफान खान को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हमेशा लीजेंड के लिए. मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने उनके साथ काम किया. सर, आपसे हमेशा प्यार.'

यह वीडियो हिंदी मीडियम के दौरान सूट किया गया है. वीडियो की शुरुआत गुरु रंधावा से होती है, जिसमें वह कहते हैं, 'सबके चहिते, सबके फेवरेट इरफान सर हमारे साथ है. आपके (इरफान खान) साथ सूट करके मैं धन्य हो गया. 12 मई (2017) को सर की फिल्म आ रही है, हिंदी मीडियम, जिसमें मेरा छोटा-सा गाना 'सूट-सूट' है. इस गाने को इरफान सर ने अपने अभिनय से बड़ा कर दिया है. थैंक्यू.'

वीडियो के सूट होते ही सेलेब्स और फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. मौनी रॉय ने पोस्ट पर प्यार बरसाया है. कई फैंस ने इरफान खान को बर्थडे विश किया है, जबकि अन्य ने उन्हें एक फिर से याद किया है. इरफान खान की एक्टिंग की दीवानगी सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी थी. उन्होंने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी काम किया है. उन्हें नेशनल अवॉर्ड्स के अलावा फिल्मफेयर अवॉर्ड और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था. भले ही इरफान आज हमारे बीच में नहीं है, लेकिन वे अपने एक्टिंग के जरिए आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details