चेन्नई: तेलुगु और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद, एक्ट्रेस इरा मोर अब निर्देशक नीरज पाठक की आगामी हिंदी वेब सीरीज के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं. 'इंस्पेक्टर अविनाश' में एक्टर रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि मोर ने इंडस्ट्री में द्विभाषी रोमांटिक एक्शन एंटरटेनर 'भैरव गीता' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
इसके बाद फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने एक्ट्रेस को 'डी कंपनी' और राजनीतिक थ्रिलर 'कोंडा' सहित अपनी कुछ फिल्मों में कास्ट किया, जिसमें उन्होंने राजनेता कोंडा सुरेखा की भूमिका निभाई थी. अब, मोर अपकमिंग हिंदी वेब सीरीज, इंस्पेक्टर अविनाश में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी. सीरीज 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश के एक सुपर पुलिस वाले की लाइफ पर बेस्ड है.