मुंबई: आमिर खान, अपन लाडली बेटी इरा खान की शादी की तैयारियों में व्यस्त है. वह बेटी के हर फंक्शन को एंजॉय कर रहे हैं. 8 जनवरी को मेहंदी सेरेमनी हुई थी, जहां से काफी सारी तस्वीरें सामने आई. वहीं, अब कुछ नई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें आमिर खान और इरा खान की स्पेशल बॉन्ड देखने को मिला है. पिता-बेटी का ये बॉन्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इरा खान और नुपूर शिखरे की शादी से पहले उनके वेडिंग प्लानर ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'आमिर खान ने इरा खान के टैटू को अपने डिजाइन के रूप में चुना. उनके दाहिने हाथ पर एक सितारा, चांद और सूरज का टैटू है. खूबसूरत पिता-बेटी का रिश्ता.'
पहली तस्वीर में, आमिर खान को स्काई ब्लू कलर के पैजामा कुर्ता में देखा जा सकता है. वे अपने बेटी इरा के बगल में बैठ कर हाथों में महेंदी लगवाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने मेहंदी की डिजाइन के लिए अपनी लाडली के टैटू को चुना. दूसरी तस्वीर में आमिर को अपनी मेहंदी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.