मुंबई: आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके मंगेतर नुपूर शिखरे ने 3 जनवरी को अपनी शादी रजिस्टर कराई. इसके बाद परिवार और दोस्तों के साथ एक पारंपरिक शादी के लिए उदयपुर पहुंचे है. आमिर तैयारियों का जायजा लेने के लिए वेडिंग वेन्यू पर पहुंचने वाले पहले शख्स थे. इरा और नूपुर की जोड़ी अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी शादी के जश्न की छोटी-छोटी झलकियां दे रही है. इस बीच कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव परफॉर्म करती दिखी.
चाहे वह दुल्हन के दोस्तों का वेलकम डांस हो या दूल्हे का अपने दोस्तों के साथ मस्ती करना और इरा का मेहंदी सेरेमनी, सोशल मीडिया पर कपल अपनी शादी की छोटी सी छोटी झलक साझा कर रहे है. वहीं, अब एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर की एक्स वाइफ किरण राव माइक के पीछे परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं. उन्हें ब्लैक साड़ी के साथ सिल्वर शिमरी ब्लाउज पहने देखा जा सकता है. वीडियो में उन्हें गाना गाते हुए देखा जा सकता है. उनके अलावा उनका और आमिर का बेटा आजाद को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते देखा जा सकता है.