मुंबई: आमिर खान की बेटी इरा खान और फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे ने परिवार और खास रिश्तेदारों की मौजूदगी में बुधवार (3 जनवरी) को ऑफिशियल शादी के बंधन में बंधे. शादी के वेन्यू से कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आमिर खान की बेटी को आर्शीवाद देने अंबानी परिवार भी मौके पर पहुंचा, जहां दुल्हन के पिता ने शानदार तरीके से अपने वीवीआईपी गेस्ट का स्वागत किया.
पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वेडिंग वेन्यू से कुछ वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें कुछ खास मेहमानों की भी झलक देखी गई. स्टार किड की शादी में अंबानी परिवार भी पहुंचा था. एक वीडियो में आमिर खान को सिर पर पगड़ी पहने अंबानी परिवार का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है. गोल्डन शेरवानी और व्हाइट धोती पहने आमिर खान काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने ब्लैक शूज और मैचिंग सॉक्स के साथ पेयर किया था.