दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: इरा खान ने दिखाई वेडिंग टीजर की खूबसूरत झलक, आमिर की आंखों में आंसू तो कुछ ऐसा था नुपूर का अंदाज - इरा खान नुपूर शिखरे वेडिंग

Ira khan Nupur Shikhare Wedding teaser : इरा खान और नुपूर शिखरे के शादी की एक-एक खूबसूरत झलक सामने आ चुकी है. आमिर खान की लाडली ने शादी का टीजर शेयर किया है, जिसमें आमिर खान की आंखों में आंसू हैं और वह रीना दत्ता का हाथ पकड़े हुए हैं. यहां देखिए इरा खान-नुपूर शिखरे के वेडिंग का टीजर वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2024, 8:29 AM IST

मुंबई:आमिर खान और रीना दत्ता की लाडली फाइनली शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. मुंबई में (3 जनवरी) वेडिंग रजिस्ट्रेशन के बाद राजस्थान के उदयपुर में शाही अंदाज में शादी कर ली है. राजस्थान में व्हाइट वेडिंग के बाद न्यूली वेड कपल ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दी, जिसमें फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की. इरा खान ने अपनी शादी का ऑफिशियल टीजर शेयर किया है, जिसमें अनदेखी कई खूबसूरत पलें कैद हो गई हैं. लाडली की शादी में आमिर खान का इमोशनल होना तो अपनी लेडी लव इरा खान को दुल्हन के जोड़े में देखकर इमोशनल हो जाना जैसे पल कैद हैं. यहां देख डालिए इरा खान-नुपूर शिखरे के वेडिंग का टीजर.

यह केवल एक टीजर है लेकिन...
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीजर शेयर कर इरा खान ने कैप्शन में लिखा ' यह केवल एक टीजर है लेकिन हम बेहद एक्साइटेड थे इसलिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते थे. हम पहाड़ों में उन लोगों के साथ अपनी शादी का जश्न मनाना चाहते थे जिन्हें हम प्यार करते हैं और जब हम वहां थे तो यह सब आश्चर्यजनक था. लेकिन हमें अहसास नहीं हुआ कि हम रिवेंडेल में शादी कर रहे हैं. नुपूर शिखरे अब हमें तीसरा लॉर्ड ऑफ द रिंग्स देखना है उस दिन (वेडिंग) के सारे प्यार और भावनाओं को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. शुक्र है कि हमारे पास यह वीडियो है.

...और इरा ने नुपूर को दिया फ्लाइंग किस
आगे बता दें कि टीजर की शुरुआत में नजर आता है कि आमिर खान और रीना दत्ता इरा खान को वेडिंग प्लेस तक हाथ में हाथ डालकर ले जाते हैं. वहीं, वेडिंग प्लेस पर पहुंचने से पहले इरा, नुपूर को फ्लाइंग किस देती हैं. उनके पहुंचते ही नुपूर खूबसूरत कसमें खाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सभी मिठी मुस्कान में तो आमिर खान आंखों से आंसू पोंछते नजर आते हैं.

मेरे जीवन का सबसे अच्छा फैसला
कसमें खाने के दौरान नुपूर भी इमोशनल हो जाते हैं और आंसू को पोंछते हुए कहते हैं 'आपसे शादी करना मेरे जीवन के सबसे अच्छे फैसलों में से एक है'. वहीं, इरा खान अपने लव से कहती नजर आ रही हैं कि मेरे पास ही आपका सुरक्षित स्थान है. इस पल के दौरान रीना और आमिर एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:इरा खान ने रिसेप्शन से भाई इमरान को विश किया बर्थडे, नुपूर ने शेयर की ऑफिशियल तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details