मुंबई:आमिर खान और रीना दत्ता की लाडली फाइनली शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. मुंबई में (3 जनवरी) वेडिंग रजिस्ट्रेशन के बाद राजस्थान के उदयपुर में शाही अंदाज में शादी कर ली है. राजस्थान में व्हाइट वेडिंग के बाद न्यूली वेड कपल ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दी, जिसमें फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की. इरा खान ने अपनी शादी का ऑफिशियल टीजर शेयर किया है, जिसमें अनदेखी कई खूबसूरत पलें कैद हो गई हैं. लाडली की शादी में आमिर खान का इमोशनल होना तो अपनी लेडी लव इरा खान को दुल्हन के जोड़े में देखकर इमोशनल हो जाना जैसे पल कैद हैं. यहां देख डालिए इरा खान-नुपूर शिखरे के वेडिंग का टीजर.
यह केवल एक टीजर है लेकिन...
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीजर शेयर कर इरा खान ने कैप्शन में लिखा ' यह केवल एक टीजर है लेकिन हम बेहद एक्साइटेड थे इसलिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते थे. हम पहाड़ों में उन लोगों के साथ अपनी शादी का जश्न मनाना चाहते थे जिन्हें हम प्यार करते हैं और जब हम वहां थे तो यह सब आश्चर्यजनक था. लेकिन हमें अहसास नहीं हुआ कि हम रिवेंडेल में शादी कर रहे हैं. नुपूर शिखरे अब हमें तीसरा लॉर्ड ऑफ द रिंग्स देखना है उस दिन (वेडिंग) के सारे प्यार और भावनाओं को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. शुक्र है कि हमारे पास यह वीडियो है.