मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान नए साल 2024 में अपने इकलौती बेटी इरा खान के हाथ पीले करने जा रहे हैं. वहीं, अब आमिर खान की बेटी की शादी की वेडिंग फेस्टिविटिज शुरू हो चुकी है. इरा अपने जिम ट्रेनर नुपुर शिखरे से शादी रचाने जा रही है. आमिर खान की बेटी की शादी जनवरी 2024 में होने जा रही है. इससे पहले नवंबर 2023 में इरा और नुपुर की सगाई हुई थी. कपल की सगाई में परिजन और खास मेहमान ही शामिल हुए थे.
इरा खान की वेडिंग फेस्टिविटिज शुरू
आमिर खान की दूसरी पत्नी ने भी दी दस्तक
गौरतलब है कि बीती मंगलवार इरा और नुपुर की वेडिंग फेस्टिविज का पहला प्रोग्राम हुआ. इसमें आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव अपने बेटे संग पहुंची थीं. अब इस प्रोग्राम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वीडियो में आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव को डाइनिंग टेबल पर देखा जा रहा है.
इरा खान की वेडिंग
किस दिन होगी आमिर खान की बेटी की शादी?
वहीं, इरा खान को लाल रंग की हल्की साड़ी में देखा जा रहा है और नुपुर ने इरा से कॉस्ट्यूम मैच करते हुए ब्लैक सलवार पर लाल कुर्ता और उस पर गोल्डन जैकेट पहनी हुई है. इस पार्टी में इरा की दोस्त मिथिला पालकर भी हैं. बता दें, आमिर खान की बेटी की शादी आगामी 3 जनवरी 2024 को होने जा रही है. आमिर खान पहले ही अपनी बेटी की शादी का तारीख पर मुहर लगा चुके हैं.