दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इरा खान और नुपूर शिखरे की शादी की अनदेखी और क्यूट मोमेंट तस्वीरें, यहां देखें सबसे पहले - Ira and Nupur pics

Ira khan and Nupur Shikhare's wedding unseen pics : आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी की अनदेखी तस्वीरें अगर आपने नहीं देखी हैं तो यहां देखें,.

Ira khan and Nupur Shikhare
इरा खान और नुपूर शिखरे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 3:09 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी बेटी इरा खान की बीती 3 जनवरी की रात को शादी कर दी है. इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से बड़े ही सिंपल अंदाज में शादी रचाई है. इरा खान और नुपूर शिखरे की यह साधारण शादी बी-टाउन और सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. एक तरफ इरा खान को सिंपल वेडिंग कॉस्ट्यूम में देखा गया तो वहीं दूल्हे राजा नुपूर शॉर्ट्स और वेस्ट में दौड़कर अपनी बारात लेकर पहुंचे थे. बी-टाउन के इतिहास में यह सबसे अलग और अनोखी शादी मानी जा रही है.

एक्ट्रेस मिथिला पालकर कपल संग

अब इस शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गए हैं. वहीं, इस बीच इरा और नुपूर भी एक-एक कर अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वहीं, शादी में मौजूद मेहमानों ने भी अब इस अजीबो-गरीब शादी से तस्वीरें और वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया है.

कपल का दोस्तों संग खास पल

इस बीच न्यूलीवेड कपल इरा खान और नुपूर शिखरे की अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें ईटीवी भारत सबसे पहले आपको दिखा रहा है. इन तस्वीरों में इरा खान और नुपूर शिखरे की शादी में उनक पल-पल के यादगार मोमेंट्स और उनकी मस्ती को देखा जा रहा है.

शादी में नाचते दूल्हे राजा

हालांकि अभी इरा और नुपूर ने अपनी शादी की सभी तस्वीरें शेयर नहीं की हैं. बता दें, नुपूर शिखरे साल 2020 कोविड 19 के दौरान आमिर खान के घर उन्हें फिटनेस ट्रेनिंग देने के लिए वहीं ठहरे थे, इस दौरान आमिर खान की बेटी भी अपने पिता के घर ठहरी हुई थीं, जहां इरा की मुलाकात नुपूर से हुई.

स्टेज से शानदार फैमिली फोटो

नुपूर फिटनेस मंत्र इरा खान को भी दे रहे थे और इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. फिर कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी रिलेशनशिप का एलान कर दिया और जिसे आमिर खान ने स्वीकार भी किया.

खूबसूरत ब्राइडल इरा खान
दोस्तों संग कपल

वहीं, नवंबर 2022 में कपल ने सगाई की और पूरे एक साल से भी लंबे समय के बाद कपल ने बीती 3 जनवरी को शादी रचा ली.

इरा और नुपूर का क्यूट मोमेंट
शादी की शर्तों को पढ़ते हुए कपल
ये भी पढे़ं :शादी के बाद सामने आई न्यूली वेड कपल इरा खान और नुपूर शिखरे की स्वीट सेल्फी, कंबल में दिखा कपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details