मुंबई :चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच देर रात तक हुए आईपीएल 16 (2023) के खिताबी मुकाबले के रोमांच ने दर्शकों के दिलों में धक-धक मचा डाली थी. मैदान में सीएसके के फैंस का जबरदस्त क्रेज था और हरेक महेंद्र सिंह धोनी की टीम की जीत की दुआ कर रहा था. वहीं, मैच के आखिरी ओवर में सर रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका लगाकर अपनी टीम को आईपीएल 16 की ट्रॉफी सौंपी. वहीं, जैसी आखिरी बॉल पर गेंद बाउंड्री से पार गई, वैसे ही धोनी के फैंस अपनी सीट से उठकर जोरदार जोश में चिल करने लगे. वहीं, मैदान में कई स्टार्स भी पहुंचे थे. धोनी की टीम जश्न विक्की कौशल और सारा अली खान ने भी मनाया.
विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके की प्रमोशन के लिए फाइनल मैच देखने मैदान में पहुंचे थे. यहां, विक्की और सारा ने मैच का जमकर लुत्फ उठाया. विक्की-सारा यहां धोनी की अगुवाई वाली टीम को चियरअप करने आए थे. विक्की कौशल और सारा अली खान दोनों ही कैजुअल लुक में यहां पहुंचे थे.