दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

IPL 2023 : फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर खुशी से झूम उठे विक्की-सारा, दिया शॉकिंग रिएक्शन, VIDEO - चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 16 : विक्की कौशल और सारा अली खान ने आईपीएल 16 के फाइनल का मैदान में जाकर का लुत्फ उठाया और चेन्नई की जीत पर स्टार जोड़ी ने जमकर जश्न मनाया. देखें इनके शॉकिंग रिएक्शन का वीडियो

IPL 16
फाइनल

By

Published : May 30, 2023, 9:13 AM IST

Updated : May 30, 2023, 9:37 AM IST

मुंबई :चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच देर रात तक हुए आईपीएल 16 (2023) के खिताबी मुकाबले के रोमांच ने दर्शकों के दिलों में धक-धक मचा डाली थी. मैदान में सीएसके के फैंस का जबरदस्त क्रेज था और हरेक महेंद्र सिंह धोनी की टीम की जीत की दुआ कर रहा था. वहीं, मैच के आखिरी ओवर में सर रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका लगाकर अपनी टीम को आईपीएल 16 की ट्रॉफी सौंपी. वहीं, जैसी आखिरी बॉल पर गेंद बाउंड्री से पार गई, वैसे ही धोनी के फैंस अपनी सीट से उठकर जोरदार जोश में चिल करने लगे. वहीं, मैदान में कई स्टार्स भी पहुंचे थे. धोनी की टीम जश्न विक्की कौशल और सारा अली खान ने भी मनाया.

विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके की प्रमोशन के लिए फाइनल मैच देखने मैदान में पहुंचे थे. यहां, विक्की और सारा ने मैच का जमकर लुत्फ उठाया. विक्की-सारा यहां धोनी की अगुवाई वाली टीम को चियरअप करने आए थे. विक्की कौशल और सारा अली खान दोनों ही कैजुअल लुक में यहां पहुंचे थे.

विक्की ने ब्लैक टीशर्ट पर ब्लैक पैंट और उसपर ग्रीन रंग की कॉट जैकेट पहनी हुई थी. वहीं सारा अली खान ने कंफर्ट जींस पर व्हाइट रंग का क्रॉप टॉप पहना हुआ था. मैदान में सारा और विक्की ने चेन्नई जीत की जीत पर बेहद शॉकिंग रिएक्शन दिया.

अब सोशल मीडिया पर विक्की और सारा का सीएसके की जीत पर शॉकिंग रिएक्श का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें, फिल्म जरा हटके जरा बचके आगामी 2 जून को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : IPL 2023 Final : 'सारा निकली बेवफा', शुभमन गिल के जल्दी आउट होने पर यूजर्स ने किया 'चकाचक' एक्ट्रेस को ट्रोल

Last Updated : May 30, 2023, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details