मुंबई :इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 16 (2023) का फाइनल मुकाबला रोंगटे खड़े करने वाला था. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 214 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य दिया था, लेकिन इस इस टारगेट में गुररात के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शुभमन के 39 रनों का योगदान था. धोनी ने शुभमन गिल का बिजली के करंट से भी तेज स्टंप उखाड़ा था, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इधर, शुभमन के फाइनल मुकाबले में कम रन बनाकर आउट होने से मैदान में मैच देखने पहुंचीं सारा अली खान को जमकर ट्रोल किया गया.
कैसे-कैसे ट्रोलर्स हैं यहां?
शुभमन के आउट होने पर मैदान में पहुंचीं सारा अली खान पर एक यूजर ने लिखा , वो तो आउट हो गया'.
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सारा अली खान आज मैच देखने पहुंची और शुभमन जल्दी आउट हो गया'.