दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ड्रग केस में एक्टर नवदीप से पूछताछ खत्म, अब ये जांच करेगा नारकोटिक ब्यूरो - एक्टर नवदीप ड्रग केस अपडेट

ड्रग केस में फिल्म एक्टर नवदीप से पूछताछ खत्म हो गई है. जानकारी के अनुसार नारकोटिक ब्यूरो जल्द अब एक और जांच करेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 10:34 PM IST

हैदराबादःमदापुर ड्रग मामले में आरोपी अभिनेता नवदीप का केस खत्म हो गया है. शनिवार को बशीरबाग के टीएस नारकोटिक्स डिवीजन ने नवदीप से कई मुद्दों को लेकर पूछताछ की. सुनवाई के बाद नवदीप ने मीडिया से बात की. इस दौरान एक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने कभी कहीं से भी ड्रग्स नहीं लिया. उन्होंने कहा कि 'अगर नारकोटिक ब्यूरो के अधिकारी ड्रग मामले के बारे में कुछ जानकारी जानने के लिए नोटिस देते हैं तो मैं तैयार हूं.

एक्टर नवदीप

एक्टर ने कहा कि 'टीएस नारकोटिक्स अधिकारियों का देश में अच्छा रिकॉर्ड है और अधिकारियों ने एक बेस्ट टीम बनाई है.' 'सात साल पहले मुझसे इसी ड्रग्स आधार पर पूछताछ की गई थी और कॉल लिस्ट को देखकर भी मुझसे बीपीएम क्लब से रिश्ते के बारे में पूछताछ की गई थी.' उन्होंने आगे बताया कि विशाखा से रामचंद से मेरा परिचय है लेकिन, उनसे मैने कभी कोई ड्रग्स नहीं खरीदा. पहले एसआईटी और ईडी से जांच हुई थी और अब तेलंगाना नारकोटिक्स विभाग पुलिस ने जांच की है. नवदीप ने कहा कि 'अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें आगे की जांच के लिए बुलाया जाएगा.

एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो एसपी सुनीता रेड्डी ने कहा कि मदापुर ड्रग मामले में अभिनेता नवदीप से पूछताछ की गई और उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए हैं. हमने मदापुर ड्रग मामले में 81 लिंक की पहचान की है. नवदीप ने 41 लिंक का ब्योरा दिया है. एसआईटी और ईडी की जांच में नवदीप ने माना कि उसने ड्रग्स खरीदा था. अब वह जवाब दे रहे हैं कि वह ड्रग्स का सेवन नहीं करते हैं. नवदीप, रामचंद के साथ बीपीएम पब चलाता था. एसपी ने बताया कि नवदीप ने सेलफोन का डाटा डिलीट कर दिया है. एसपी ने कहा कि नवदीप के फोन का पूरा डाटा मिलने के बाद ही दोबारा जांच होगी. नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों ने नवदीप का सेल फोन जब्त कर लिया है.

यह भी पढ़ें:WATCH: मां तनुजा को अनोखे अंदाज में काजोल ने विश किया 80वां बर्थडे, दिल छू लेगा खूबसूरत वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details