मुंबई :बॉलीवुड गलियारे में 8 मार्च को होली के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का भी क्रेज है. इस दिन कुछ स्टार्स होली मना रहे हैं तो कुछ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दे रहे हैं. वहीं, कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो 8 मार्च को होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दोनों ही इन्जॉय कर रहे हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक खास पोस्ट शेयर कर महिला को खुलकर जीने का निमंत्रण दिया है. इसके बाद मलाइका के बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने मलाइका के पोस्ट पर कुछ इस तरह अपनी राय रखी है.
मलाइका अरोड़ा ने किया आह्रवान
मलाइका अरोड़ा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर लिखा है, 'गर्ल्स, इस महिला दिवस आप कैसे खुद को ऊर्जावान कर रही हो? एक ऐसा दिन जो दिखाता है हम कहां हैं, ऐसा दिन जो महिला को नई-नई चुनौतियों से लड़ना सिखाता है, एंब्रेस इक्विटी का दिन, लेकिन इन सबके बीच एक्सरसाइज करना मत भूलना, कैलोरी घटाना मत भूलना और खुद को अच्छा बनाने का प्रयास करते रहो'.