मुंबई:बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम2' रिलीज होने को तैयार है. ऐसे में गुडन्यूज है कि भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 53वें संस्करण में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग होगी. शुक्रवार, 18 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म के विषय में भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर देवगन का एक वीडियो अपडेट के साथ साझा कर जानकारी दी.
बता दें कि ट्विटर पर शेयर्ड जानकारी के अनुसार फिल्म 21 नवंबर को गोवा में दिखाई जाएगी, जहां इसे ज्यादातर शूट किया गया है. इसके साथ ही अजय देवगन भी स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे. वीडियो में अजय कहते नजर आ रहे हैं कि 'हेलो, मुझे पता है कि आप सभी 'दृश्यम 2' का आप सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और मैं जल्द ही आप लोगों से मिलने वाला हूं. इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म का प्रीमियर 53वें आईएफएफआई में होने जा रहा है. गोवा में मिलते हैं और फिल्म एक साथ देखते हैं.