हैदराबाद : मशहूर उपन्यासकार रवींद्रनाथ टैगोर पर बनी फिल्म 'थिंकिंग ऑफ हिम' इस हफ्ते (6 मई) को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म का निर्देशन अर्जेंटीनियन डायरेक्टर पाब्लो सीजर ने किया है. यह फिल्म अर्जेंटिना की राइटर विक्टोरिया कॉम्पो और रवींद्रनाथ टैगोर की रिलेशनशिप पर बेस्ड है. फिल्म के सह-निर्माता फिल्ममेकर सूरज कुमार हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'थिंकिंग ऑफ हिम' (Thinking of Him) भारत के मशहूर उपन्यासकार रवींद्रनाथ टैगोर और अर्जेंटिना की फेमस राइटर विक्टोरिया कॉम्पो की रिलेशनशिप के बारे में है. रवींद्रनाथ द्वारा लिखे गए उपन्यास 'गीतांजलि' का फ्रेंच वर्जन पढ़ने के बाद विक्टोरिया टैगोर की दिवानी हो गई थीं. बताया जाता है कि साल 1924 में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनो एरिक के दौरे के दौरान विक्टोरिया ने टैगोर की तबीयत खराब होने पर उनका खास ख्याल रखा था.
वहीं, अपनी बीमारी से उबरने के बाद रवींद्रनाथ 3 जनवरी 1925 को ब्यूनो एरिक छोड़ चले आए थे. बता दें, उस वक्त रवींद्रनाथ टैगोर की उम्र 63 और विक्टोरिया महज 34 वर्ष की थीं.