दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऑस्कर एंट्री के बाद 'छेलो शो' का रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ चुनाव - the last film show

भारत की ऑस्कर एंट्री 'छेलो शो' का सऊदी अरब फिल्म समारोह के लिए चुनाव हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 8, 2022, 5:09 PM IST

मुंबई: ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि फिल्म 'लास्ट फिल्म शो' (छेलो शो) को अब सऊदी अरब में 2022 रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है. यह फिल्म महोत्सव के दूसरे संस्करण में सर्वश्रेष्ठ अरब, एशियाई और अफ्रीकी सिनेमा के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी, जो 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक सऊदी अरब के जेद्दा के लाल सागर बंदरगाह शहर में आयोजित किया जा रहा है.

इस साल की रेड सी प्रतियोगिता की जूरी की अध्यक्षता महान ऑस्कर विजेता निर्देशक ओलिवर स्टोन करेंगे. इस खास प्रतियोगिता में अन्य खिताबों में उमर मौलदौइरा की 'ए समर इन बौजाद' (मोरक्को), मोहम्मद अल सलमान की 'रेवेन सॉन्ग' (सऊदी), रेजा जामी की 'ए चाइल्डलेस विलेज' (ईरान), जुलाई जंग की 'नेक्स्ट सोही' (दक्षिण कोरिया) शामिल हैं. कुल मिलाकर, 2022 रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 61 देशों की 131 फीचर और शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा.

बता दें कि शेखर कपूर की 'प्यार का इससे क्या लेना-देना है?' 1 दिसंबर की ओपनिंग नाइट फिल्म होगी. फेस्टिवल का समापन फिल्म सऊदी लेखक-निर्देशक खालिद फहद द्वारा 'वैली रोड' का वर्ल्ड प्रीमियर है. पान नलिन द्वारा निर्देशित, 'लास्ट फिल्म शो' (छेलो शो') गुजराती भाषा में है, जो नौ साल के लड़के समय (भाविन रबारी) के बारे में है, जो सिनेमा के जादू में फंस गया है और अपने 35 मिमी सेल्युलाइड सपनों को पूरा करने के लिए लगा हुआ है.

फिल्म को 2023 में 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है. निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर, निर्माता धीर मोमाया और निर्देशक पान नलिन ने एक संयुक्त बयान में कहा कि 'हमें खुशी है कि हमारी फिल्म रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रतिस्पर्धा में है.

यह भी पढ़ें- मायोसिटिस से लड़ रही हैं फाइटर सामंथा, जानिए क्या हैं इस बीमारी के लक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details