दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

टॉप 15 में जगह बनाने में विफल रही भारत की ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री '2018 : एवरीवन इज ए हीरो' - 2018 एवरीवन इज ए हीरो ऑस्कर

India's official Oscar entry '2018': भारत की ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री '2018' पुरस्कार की दौड़ से बाहर हो गई. जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन वाली यह फिल्म 2018 में केरल आई विनाशकारी बाढ़ पर बनाई गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Dec 22, 2023, 12:58 PM IST

नयी दिल्ली:ऑस्कर पुरस्कार के लिए अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजी गयी मलयालम फिल्म '2018 : एवरीवन इज ए हीरो' अब इस प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड्स की दौड़ से बाहर हो गयी है.

'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' (एएमपीएएस) ने शुक्रवार को कहा कि जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन वाली फिल्म इस श्रेणी के लिए चुनी गयीं 15 फिल्मों में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही. इस श्रेणी में 88 देशों की फिल्में भेजी गयी थी. चुनी गयी फिल्मों को वोटिंग के अगले चरण के लिए भेजा जाएगा. टोविनो थॉमस की मुख्य भूमिका वाली '2018' को इस साल सितंबर में 96वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री के रूप में भेजा गया था. यह फिल्म 2018 में केरल में आयी विनाशकारी बाढ़ पर आधारित है.

फिल्म मेकर्स के अनुसार, इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की जिससे यह मलयालम सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी थी. एएमपीएएस ने नौ अन्य श्रेणियों के लिए भी चयनित फिल्मों के नाम की घोषणा की है. पिछले साल दो भारतीय फिल्मों 'आरआरआर' और 'द एलीफेंट व्हिसपरर्स' ने क्रमश: सर्वश्रेष्ठ ऑरिजिनल गीत और बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंटरी केटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार जीता था. इन्हें फिल्म निर्माताओं ने सीधे ऑस्कर के लिए भेजा था जबकि अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि गुजराती फिल्म 'छेलो शो' अंतिम पांच नामांकन में भी जगह नहीं बना पायी थी.

ऑस्कर में अंतिम पांच नामांकन में जगह बनाने वाली आखिरी भारतीय फिल्म 2001 में आई आमिर खान अभिनीत 'लगान' थी. लॉस एंजिलिस में 10 मार्च 2024 को 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन किया जाना है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details