'इंडियन पुलिस फोर्स' का टीजर रिलीज, कार, कॉप्स के साथ दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा और जबरदस्त एक्शन - shilpa shetty
Indian Police Force teaser out :सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का आज 16 दिसंबर को टीजर रिलीज हो गया है.
मुंबई:सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की जबरदस्त एक्शन से लबरेज सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार आज खत्म हो चुका है, क्योंकि आज 16 दिसंबर को 'इंडियन पुलिस फोर्स' का टीजर रिलीज हो गया है. बीती 15 दिसंबर को 'इंडियन पुलिस फोर्स' के टीजर की रिलीज डेट का एलान किया गया था. इस सीरिज के डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. अपनी फिल्मों की तरह सीरिज में भी एक्शन, कार और हाई वोल्टेज ड्रामा लेकर आ रहे हैं.
कैसा है टीजर
'इंडियन पुलिस फोर्स' का 1.12 मिनट का टीजर गोलियां की बरसात, बम धमाके और उसकी पड़ताल से भरा पड़ा है. वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी को एक्शन मोड में देखा जा रहा है. वहीं, रोहित शेट्टी की फिल्म चैन्नई एक्सप्रेस में थंगाबली का रोल कर चुके एक्टर निकेतन धीर भी खाकी वर्दी में दिख रहे हैं.
OTT पर कब रिलीज होगी सीरीज?
'इंडियन पुलिस फोर्स' की रिलीज का कुछ दिनों बाद काउंटडाउन शुरू हो जाएगा. 'इंडियन पुलिस फोर्स' रोहित शेट्टी के करियर की पहली वेब-सीरीज है और इससे रोहित शेट्टी अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. 'इंडियन पुलिस फोर्स' आगामी 19 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
क्या बोले रोहित शेट्टी?
इससे पहले रोहित शेट्टी ने अपनी पहली ओटीटी सीरीज की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए लिखा था, अमेजन प्राइम वीडियो पर 'इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी 2024 को स्ट्रीम होगी, एक्शन से भरपूर सीरीज Police Commemoration Day पर भारतीय पुलिस कर्मियों को उनकी वीरता, निस्वार्थ सेवा, अटूट कमिटमेंट और देशभक्ति को नमन करते हुए 19 जनवरी 2024 को होगा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय जैसे स्टार्स की इस वेब सीरीज को देखने के लिए तैयार रहें.
वहीं, रोहित शेट्टी ने अपने इसी पोस्ट में आगे लिखा था 'आपने हमें प्यार दिया और सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा और सूर्यवंशी के साथ हमें वो बनाया जो हम आज हैं और मुझे जानता हूं, जब आप सिंघम अगेन के लिए सिनेमाघरों में आएंगे तो हमें आपका वैसा ही प्यार मिलने वाला है, लेकिन उससे पहले... हम आपके लिए अपना डिजिटल कॉप यूनिवर्स ले आए हैं, इंडियन पुलिस फोर्स स्टार्स से मिलने के लिए तैयार हो जाइए.