मुंबई: म्यूजिक अवॉर्ड सेरेमनी 'ग्रैमी अवार्ड्स' में भारतीय संगीतकार रिकी केज ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. बैंगलुरू के रहने वाले रिकी केज ने तीसरी बार ग्रैमी अवार्ड जीता है. रिकी को यह अवॉर्ड एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए दिया गया है. संगीतकार ने ब्रिटिश रॉक बैंड 'द पुलिस' के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ अपना यह अवॉर्ड शेयर किया है. रिकी का 'डिवाइन टाइड्स' एल्बम बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम की कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ था. अवॉर्ड जीतने के बाद रिकी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि वह तीसरी बार ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं.
65वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में रिकी केज और ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड ने बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम की कैटेगरी में ग्रामोफोन ट्रॉफी हासिल की है. रिकी के एल्बम 'डिवाइन टाइड्स ' में ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड ने सहयोग किया था. बता दें कि संगीतकार ने इसी एल्बम के लिए 'बेस्ट न्यू ऐज एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता था. रिकी ने पहली बार ग्रैमी अवॉर्ड 2015 में जीता था. उन्हें 'विंड्स ऑफ समसारा' एल्बम के लिए दिया गया था. इस अवॉर्ड के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने केज से मुलाकात की थी.
भारतीय संगीतकार रिकी केज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इवेंट की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'अभी-अभी मैंने तीसरा ग्रैमी पुरस्कार जीता है. अत्यंत आभारी हूं, अवाक हूं. मैं यह पुरस्कार भारत को समर्पित करता हूं.' रिकी का इस एल्बम में 9 गाने और 8 संगीत वीडियो शामिल हैं जिन्हें भारतीय हिमालय की उत्कृष्ट सुंदरता से लेकर स्पेन के बर्फीले जंगलों तक दुनिया भर में फिल्माया गया था.
नामांकन के समय रिकी केज ने कहा था, 'हमारे एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए ग्रैमी अवार्ड के लिए दूसरी बार नामांकित होना एक पूर्ण सम्मान है. हालांकि मेरा म्यूजिक क्रॉस-कल्चर है, लेकिन इसका जुड़ाव हमेशा भारत से रहा है. मुझे बेहद गर्व है कि 'द रिकॉर्डिंग एकेडमी' ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए भारतीय संगीत को पहचाना और चुना. यह नॉमिनेशन मुझे और आगे बढ़ने के लिए हिम्मत देता है और पॉजिटिव सोशल इम्पैक्ट को इंस्पायर करने वाले म्यूजिक को जारी रखने के लिए मेरे विश्वास को मजबूत करता है.'