मुंबई :'नाटू-नाटू' का खुमार अभी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ऑस्कर मिलने के बाद इसका क्रेज और भी बढ़ गया है. वहीं, यूएई के निवासियों को भारतीय दूतावास में ऑस्कर विजेता गाने 'नाटू-नाटू' पर अपने डांस स्किल को दिखाने का अवसर मिला है. भारतीय दूतावास ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दिया है.
संयुक्त अरब अमीरात में भारत के दूतावास ने सोमवार को नागरिकों को 16 अप्रैल से पहले 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' पर अपने डांस क्लिप साझा करने के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की, जिसके जरिए विजेताओं को मिशन में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा. यूएई स्थित भारतीय दूतावास ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें वीडियो क्लिप संग क्यूआर कोड दिया गया है. इस ट्वीट करते हुए दूतावास ने लिखा है, 'Naatu-Naatu के 30 सेकंड आपको भारतीय दूतावास में परफॉर्म करने का मौका दे सकते हैं. 3 सिंपल स्टेप्स- पहला, 16 अप्रैल से पहले अपने नाटू-नाटू ग्रुप परफॉर्मेंस को इंस्टाग्राम पर शेयर करें. दूसरा, इंस्टा पर हमें टैग करें और फॉलो करें (नीचे QR कोड) और तीसरा, इसमें जो भी विजेता होगा, वह दूतावास में परफॉर्म करेगा.'