दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Naatu Naatu In UAE : यूएई में भारतीय दूतावास का आमंत्रण, लोगों को दिया 'नाटू-नाटू' पर डांस स्किल दिखाने का मौका - यूएई में नाटू नाटू पर परफॉर्म

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय दूतावास ने वहां के निवासियों को एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' के ऑस्कर विजेता गाने 'नाटू-नाटू' पर अपना डांस स्किल दिखाने के लिए आमंत्रित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 7:11 AM IST

मुंबई :'नाटू-नाटू' का खुमार अभी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ऑस्कर मिलने के बाद इसका क्रेज और भी बढ़ गया है. वहीं, यूएई के निवासियों को भारतीय दूतावास में ऑस्कर विजेता गाने 'नाटू-नाटू' पर अपने डांस स्किल को दिखाने का अवसर मिला है. भारतीय दूतावास ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दिया है.

संयुक्त अरब अमीरात में भारत के दूतावास ने सोमवार को नागरिकों को 16 अप्रैल से पहले 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' पर अपने डांस क्लिप साझा करने के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की, जिसके जरिए विजेताओं को मिशन में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा. यूएई स्थित भारतीय दूतावास ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें वीडियो क्लिप संग क्यूआर कोड दिया गया है. इस ट्वीट करते हुए दूतावास ने लिखा है, 'Naatu-Naatu के 30 सेकंड आपको भारतीय दूतावास में परफॉर्म करने का मौका दे सकते हैं. 3 सिंपल स्टेप्स- पहला, 16 अप्रैल से पहले अपने नाटू-नाटू ग्रुप परफॉर्मेंस को इंस्टाग्राम पर शेयर करें. दूसरा, इंस्टा पर हमें टैग करें और फॉलो करें (नीचे QR कोड) और तीसरा, इसमें जो भी विजेता होगा, वह दूतावास में परफॉर्म करेगा.'

ऑस्कर जीतने से पहले 'नाटू-नाटू' ने ग्लोबल स्टेज पर अवॉर्ड अपने नाम किया था. जनवरी में, 'नाटू-नाटू' ने 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' केटेगरी में गोल्डन ग्लोब जीता. वहीं, पांच दिन बाद, 'आरआरआर' ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स के 28वें संस्करण में दो और पुरस्कार जीते, जिसमें से एक बेस्ट सॉन्ग और दूसरा 'सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म' के लिए था.

'नाटू-नाटू' गाने के हिंदी वर्जन में 'नाचो-नाचो', तमिल में 'नाट्टू कूथु', मलयालम में 'करिन्थोल' और कन्नड़ में 'हल्ली नातु' के नाम से रिलीज किया गया है. जूनियर एनटीआर और राम चरण के किए गए हुक स्टेप्स इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

यह भी पढ़ें :NMACC Night : 'Naatu-Naatu' पर आलिया और रश्मिका ने दी पावर-पैक परफॉर्मेंस, वीडियो देख बोले यूजर्स- What an Energy

ABOUT THE AUTHOR

...view details