हैदराबाद :बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी पिछली कुछ फिल्मों से फ्लॉप चल रहे है, लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी कि आमिर खान ही सुपरस्टार है, जिनकी फिल्म ने इंडियन सिनेमा (बॉलीवुड-साउथ) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर रखा है. हम बात कर रहे हैं. फिल्म दंगल की. आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल को आज 23 दिसंबर को 7 साल पूर हो गए हैं. दंगल इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. दंगल ने इस कमाई की लिस्ट में आरआरआर, केजीफफ 2 और बाहुबली 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 फिल्मों को भी पछाड़ रखा है.
कौन हैं दंगल डायरेक्टर?
चिल्लर पार्टी, भूतनाथ रिटर्न्स, छिछोरे, ब्रेक प्वाइंट और बवाल जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी ने दंगल बनाई है. नितेश ने ही दंगल की कहानी, डायलॉग और स्क्रीनप्ले खुल लिखा है.
दंगल की स्टारकास्ट?
फिल्म में आमिर खान ने पहलवान महावीर सिंह फोगाट का रोल प्ले किया है. वहीं, साक्षी तंवर ने महावीर की पत्नी दया शोभा कौर का किरदार निभाया है. फातिमा सना शेख ने गीता और सान्या मल्होत्रा ने बबीता कुमारी का रोल किया है. पहलवान गीता और बबीबा दोनों ही महावीर की चैंपियन बेटी हैं. दंगल 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई थी. बता दें, दंगल को बनाने में महज 70 करोड़ रुपये का खर्च आया था.
दंगल का कलेक्शन?
आमिर खान की फिल्म दंगल ने इंडिया में ओपनिंग डे पर 29.78 करोड़ की कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दंगल ने 2023.81 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था, जिसमें इंडिया में 542.34, ओवरसीज- 1357.01 का ग्रॉस कलेक्शन किया था.
टॉप वर्ल्डवाइ़ड कलेक्शन
दंगल- 2023.81 करोड़ (इंडिया में 542.34) (ओवरसीज- 1357.01) (ग्रॉस)
जवान- 1148.32 करोड़
पठान- 1050.30 करोड़ (524 करोड़ घरेलू)
बजरंगी भाईजान- 969.06 करोड़ (432.46 करोड़ घरेलू) (ओवरसीज- 482 करोड़)