हैदराबाद :India Lockdown Trailer OUT: बॉलीवुड के मशहूर और नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अपनी अगली फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' का ट्रेलर 17 नवंबर को रिलीज कर दिया है. यह फिल्म कोविड 19 की वजह से देश और दुनिया में लंबे काल के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान की परेशानियों और गरीबों की मजबूरियों को दर्शा रहा है. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही मार्मिक और रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
सवा दो मिनट के ट्रेलर में 2 साल की त्रासदी
'इंडिया लॉकडाउन' के सवा दो मिनट के ट्रेलर में कोरोना काल की 2 साल की त्रासदी को बारीकी से दिखाया गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कोरोना काल के दौरान उच्च वर्ग से लेकर निम्न वर्ग कैसे इस जहरीले दौर में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा था.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि शुरुआती 21 दिन के लॉकडाउन के सफर को जैसे-तैसे पार कर लिया गया है, लेकिन जैसे ही दूसरे लॉकडाउन का एलान होता है तो चारों ओर आंखों के सामने जंजीरों का जंजाल ही नजर आता है और सब खुद को जकड़ा हुआ महसूस करते हैं. वहीं, एक वक्त की रोटी के लिए तरस रहे गरीब वर्ग सिर्फ यह सोच रहा है कि बच्चों का पेट कैसा भरा जाएगा.