दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kangana Ranaut : सलमान खान के बयान पर कंगना रनौत बोलीं, 'पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में भारत सुरक्षित'

बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को 30 अप्रैल तक 'खत्म' करने की धमकी मिली थी. इसके बाद से एक्टर मुंबई पुलिस के Y+ श्रेणी की सुरक्षा में हैं. इसी बीच एक टीवी शो में सलमान की ओर से देश में सुरक्षा को लेकर दिए बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है. एक्टर के बयान पर कंगना रनौत ने पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Kangana Ranaut Salman Khan
कंगना रनौत सलमान खान

By

Published : May 1, 2023, 7:17 AM IST

Updated : May 1, 2023, 9:55 AM IST

हरिद्वार:एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रविवार को सलमान खान के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. एक्ट्रेस ने कहा कि 'देश में डर का कोई माहौल नहीं है. भारत पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सुरक्षित हाथों में सुरक्षित है और इसलिए यहां सुरक्षा को लेकर डरने की कोई बात नहीं है.'

कंगना रनौत ने कहा, 'सलमान खान को केंद्र की ओर से पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई है.' उन्होंने आगे कहा, 'जब मुझे धमकी दी गई थी, तब मुझे सरकार ने सुरक्षा भी दी थी, आज देश पूरी तरह सुरक्षित हाथों में है. हमें चिंता करने की कोई बात नहीं है. रनौत ने रविवार को हरिद्वार का दौरा किया और गंगा आरती की. इसके बाद वे केदारनाथ धाम का दर्शन भी करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं हमेशा से केदारनाथ धाम के दर्शन करना चाहती थीं और आखिरकार ऐसा हो रहा है.'

बता दें कि जान से मारने की धमकी के बीच सलमान खान को मुंबई पुलिस ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है. शनिवार को सलमान ने एक टीवी शो में अपना अनुभव साझा किया और कहा कि, 'सुरक्षा असुरक्षा से बेहतर है. हां सुरक्षा है. अब सड़क पर साइकिल चलाना संभव नहीं है और कहीं भी अकेले चले जाते हैं. और उससे भी ज्यादा अब मुझे ये प्रॉब्लम है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं तो इतनी सिक्योरिटी होती है, दूसरे लोगों को असुविधा पैदा करने वाली गाड़ियां. फैंस मुझे देखते हैं, लेकिन मुझ से मिल नहीं पाते हैं. मुझे गंभीर खतरा है, इसलिए सुरक्षा है.'

उन्होंने कहा, 'मुझे जो भी कहा गया है, मैं वही कर रहा हूं. एक डायलॉग है 'किसी का भाई किसी की जान' 'उन्हें 100 बार लकी बनना है, मुझे एक बार लकी बनना है'. इसलिए, मुझे बहुत सावधान रहना पड़ता'

सलमान ने आगे कहा, 'मैं पूरी सुरक्षा के साथ हर जगह जा रहा हूं. मुझे पता है कि जो होना है वह होगा चाहे आप कुछ भी करें. मुझे विश्वास है कि (ईश्वर की ओर इशारा करता है) कि वह वहां हैं. ऐसा नहीं है कि मैं खुलेआम घूमना शुरू कर दूंगा.' ऐसा नहीं है. अब मेरे चारों ओर इतनी बंदूकें चल रही हैं कि मैं खुद इन दिनों डर गया हूं.'

30 अप्रैल को सलमान को 'खत्म' करने की मिली थी धमकी
जान से मारने की धमकी के बाद कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस ने सलमान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था. मुंबई पुलिस ने कहा कि 10 अप्रैल को मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक धमकी भरी कॉल की गई थी. कॉलर, जिसने खुद को राजस्थान के जोधपुर से रॉकी भाई के रूप में पहचाना, ने कहा कि वह एक गौ रक्षक था. कॉलर ने 30 अप्रैल को सलमान खान को 'खत्म' करने की धमकी दी थी.

मुंबई पुलिस ने खुलासा किया कि कॉल करने वाला नाबालिग था. एक अधिकारी ने कहा, 'फिलहाल, हमें नहीं लगता कि कॉल को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. लेकिन हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि नाबालिग ने ऐसा क्यों किया.'

26 मार्च को, राजस्थान के जोधपुर जिले के लूनी के निवासी धाकड़ राम के रूप में पहचाने गए एक व्यक्ति को सलमान को धमकी भरा मेल भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया गया. बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, आरोपी ने अपने मेल में आरोप लगाया कि सुपरस्टार का हश्र 'सिद्धू मूसेवाला' जैसा ही होगा.

सलमान खान को ईमेल से जान से मारने की धमकी के संबंध में बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस और लूनी पुलिस की टीमों ने एक संयुक्त अभियान में जोधपुर जिले के लूनी निवासी आरोपी धाकड़ राम को पकड़ा है.' जोधपुर के लूणी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने एएनआई को पहले बताया.

खतरे की आशंकाओं का आकलन करने के बाद मुंबई पुलिस ने खान को Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार की ओर से सुपरस्टार को सुरक्षा एस्कॉर्ट की भी सुविधा मिली है.(एएनआई)

ये भी पढ़ें-Salman Khan : जान से मारने की धमकी मिलने पर बोले 'भाईजान'- यूएई Safe, बट इंडिया...

Last Updated : May 1, 2023, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details