हरिद्वार:एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रविवार को सलमान खान के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. एक्ट्रेस ने कहा कि 'देश में डर का कोई माहौल नहीं है. भारत पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सुरक्षित हाथों में सुरक्षित है और इसलिए यहां सुरक्षा को लेकर डरने की कोई बात नहीं है.'
कंगना रनौत ने कहा, 'सलमान खान को केंद्र की ओर से पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई है.' उन्होंने आगे कहा, 'जब मुझे धमकी दी गई थी, तब मुझे सरकार ने सुरक्षा भी दी थी, आज देश पूरी तरह सुरक्षित हाथों में है. हमें चिंता करने की कोई बात नहीं है. रनौत ने रविवार को हरिद्वार का दौरा किया और गंगा आरती की. इसके बाद वे केदारनाथ धाम का दर्शन भी करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं हमेशा से केदारनाथ धाम के दर्शन करना चाहती थीं और आखिरकार ऐसा हो रहा है.'
बता दें कि जान से मारने की धमकी के बीच सलमान खान को मुंबई पुलिस ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है. शनिवार को सलमान ने एक टीवी शो में अपना अनुभव साझा किया और कहा कि, 'सुरक्षा असुरक्षा से बेहतर है. हां सुरक्षा है. अब सड़क पर साइकिल चलाना संभव नहीं है और कहीं भी अकेले चले जाते हैं. और उससे भी ज्यादा अब मुझे ये प्रॉब्लम है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं तो इतनी सिक्योरिटी होती है, दूसरे लोगों को असुविधा पैदा करने वाली गाड़ियां. फैंस मुझे देखते हैं, लेकिन मुझ से मिल नहीं पाते हैं. मुझे गंभीर खतरा है, इसलिए सुरक्षा है.'
उन्होंने कहा, 'मुझे जो भी कहा गया है, मैं वही कर रहा हूं. एक डायलॉग है 'किसी का भाई किसी की जान' 'उन्हें 100 बार लकी बनना है, मुझे एक बार लकी बनना है'. इसलिए, मुझे बहुत सावधान रहना पड़ता'
सलमान ने आगे कहा, 'मैं पूरी सुरक्षा के साथ हर जगह जा रहा हूं. मुझे पता है कि जो होना है वह होगा चाहे आप कुछ भी करें. मुझे विश्वास है कि (ईश्वर की ओर इशारा करता है) कि वह वहां हैं. ऐसा नहीं है कि मैं खुलेआम घूमना शुरू कर दूंगा.' ऐसा नहीं है. अब मेरे चारों ओर इतनी बंदूकें चल रही हैं कि मैं खुद इन दिनों डर गया हूं.'