दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'इंडिया मैं आपका एमी अवार्ड घर ला रही हूं', एकता कपूर ने जीत के बाद जाहिर की खुशी, मिल रहीं बधाईयां - एकता कपूर एमी अवार्ड्स 2023

51st international Emmy Awards 2023 : फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इंडियन सिनेमा के लिए इतिहास रच दिया है. एकता कपूर इंटरनेशनल एमी अवार्ड जीतक भारत अपने देश ला रही हैं.

Emmy Award
एकता कपूर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 10:13 AM IST

हैदराबाद :पॉपुलर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया है. एकता कपूर भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी निर्माता बन गई हैं, जिन्होंने एमी अवार्ड अपने नाम किया है. न्यूयॉर्क शहर में आयोजित हुए इस 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023 के लिए बीती 26 सितंबर को ही नॉमिनेशन हो गए थे, जिसमें एकता कपूर और भारत के कॉमेडियन और एक्टर वीर दास समेत वेब-सीरीज दिल्ली क्राइम 2 का नाम भी शामिल था. दिल्ली क्राइम 2 के लिए एक्ट्रेस शैफाली शाह को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन वह यह अवार्ड नहीं जीत सकीं. वहीं, एकता कपूर ने इस जीत की शाम से अपनी इस ऐतिहासिक जीत की झलकियां अपने देशवासियों संग शेयर की हैं. साथ ही कहा है कि वह अपने देश के लिए एमी अवार्ड ला रही हैं. अब इस पर एकता कपूर देशभर के सेलेब्स से बधाईयां मिल रही हैं.

एकता कपूर ने जाहिर की खुशी

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस अवार्ड इवेंट की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं और साथ ही अपने नाम किया उस एमी ट्रॉफी को भी फैंस को दिखाया है, जिसे इंडिया के लिए लार ही हैं. एकता कपूर ने एक पोस्ट किया है, जिसमें वह लिखती हैं, इंडिया मैं आपका एमी अवार्ड घर ला रही हैं. अब इस पर टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी बधाई दे रहे हैं.

एकता कपूर
एकता कपूर
एकता कपूर

वहीं, इस कड़ी में एकता कपूर के एक्टर भाई तुषार कपूर ने भी बहन की इस बड़े अचीवमेंट पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है. वहीं, एक्टर अर्सलन गोनी, सुहैल खान की तलाकशुदा पत्नी सीम सजदेह, उर्वशी ढोलकिया, जेनिफर विंगेट, एक्टर संजय कपूर की पत्नी और शनाया कपूर की मम्मी महीप कपूर, करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति समेत कई टीवी स्टार्स ने एकता कपूर एमी अवार्ड जीतने पर बधाई दी है. बता दें, मशहूर प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर को आर्ट और एंटरटेनमेंट की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें : Emmy Awards 2023: एकता कपूर ने रचा इतिहास, वीर दास को मिला बेस्ट कॉमेडी का अवॉर्ड, देखें विजताओं की लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details