हैदराबाद: नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईसीसी मेंस ओडीआई 2023 के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले की मेजबानी करने के लिए तैयार है. यह इवेंट सितारों से भरा होगा. इससे मैच से पहले भारत दो मैच खेल चुका है. भारत ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. इस मैच में कंगारूओं को 6 विकेट से हराया था. वहीं दूसरा मैच में ब्लू जर्सी टीम की टक्कर अफगानिस्तान से हुई. दो मैचों के बाद भारत अपना तीसरा मैच पाकिस्तान के साथ खेलेगा.
क्रिकेट लवर्स को इस शनिवार का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर को इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. वहीं ताजा अपडेट के मुताबिक अब 14 अक्टूबर को सिंगर अरिजीत सिंह इस इवेंट में परफॉर्म करेंगे.
बिग बी का हाई-स्टेक मैचों में हिस्सा लेने का इतिहास रहा है. 2015 की बात करें तो इस साल ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में भारत बनाम पाकिस्तान के वर्ल्ड कप के दौरान बॉलीवुड के महानायक ने क्रिकेट कमेंटेटर की भूमिका निभाई थी. वहीं, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत भी क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को साझा करने से नहीं चूकते हैं. आगामी क्रिकेट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट करते दिख सकते हैं.