हैदराबाद :क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में आज 14 अक्टूबर को अब स ढाई घंटे बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला शुरू होने जा रहा है. ऐसे में सबकी दिलों की धड़कने तेज हो गई है. इस फिल्मी स्टार्स पर भी भारत-पाक के मैच का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. इस मौके पर एक्टर्स आज कहीं नहीं जाने वाले हैं और वो भारत और पाकिस्ता के मैच का मजा घर बैठकर लेने वाले हैं. ऐसे में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और संगीतकार शंकर महादेवन ने सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान मैच के लिए एक्साइमेंट दिखाई है.
वरुण धवन
वरुण धवन ने टीम इंडिया की टी-शर्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, इंडिया, इंडिया, इंडिया, खेलेंगे हम दिल से, खेलेंगे हम शान से, वर्ल्डकप, भारत बनाम पाकिस्तान'.