दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

IND Vs PAK : बॉलीवुड स्टार्स पर छाया भारत-पाक मैच का खुमार, एक ने पोस्ट कर लिखा, आज नंबर उपलब्ध नहीं है - अर्जुन कपूर

IND Vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच का महामुकाबला अब से कुछ ही घंटों में शुरू होने जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स इस मैच के लिए एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 12:25 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 1:06 PM IST

हैदराबाद :क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में आज 14 अक्टूबर को अब स ढाई घंटे बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला शुरू होने जा रहा है. ऐसे में सबकी दिलों की धड़कने तेज हो गई है. इस फिल्मी स्टार्स पर भी भारत-पाक के मैच का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. इस मौके पर एक्टर्स आज कहीं नहीं जाने वाले हैं और वो भारत और पाकिस्ता के मैच का मजा घर बैठकर लेने वाले हैं. ऐसे में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और संगीतकार शंकर महादेवन ने सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान मैच के लिए एक्साइमेंट दिखाई है.

वरुण धवन

वरुण धवन ने टीम इंडिया की टी-शर्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, इंडिया, इंडिया, इंडिया, खेलेंगे हम दिल से, खेलेंगे हम शान से, वर्ल्डकप, भारत बनाम पाकिस्तान'.

अर्जुन कपूर का पोस्ट

अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टास्टोरी पर मैच के लिए अपनी एक्साइटमेंट को दिखाने के लिए एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में एक्टर ने लिखा है, जिस नंबर पर आप संपर्क करना चाहते है, वो कल 12 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध नहीं होगा.

वहीं, भारत और पाक मैच में सेरेमनी का आयोज किया गया है, जिसमें पॉपुलर संगीतकार शंकर महादेवन और सिंगर अरिजीत सिंह परफॉर्म करने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : IND Vs PAK : भारत-पाक मैच में 'टाइगर' बनकर पहुंचेगे सलमान खान, 'क्वीन' कंगना रनौत भी भरेंगी उड़ान, विक्की कौशल भी होंगे शामिल
Last Updated : Oct 14, 2023, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details