Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार Winning Six पर फूले नहीं समाईं अथिया, अनुष्का ने भी पति विराट पर बरसाया प्यार - विराट कोहली केएल राहुल
Ind vs Aus: वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पहला मैच काफी शानदार रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के बाद पत्नी-एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी ने अपने-अपने पति पर प्यार बरसाया है.
मुंबई: भारत ने रविवार, 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 का पहला वर्ल्ड कप मैच खेला. यह मैच भारत के लिए काफी शानदार रहा है. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने छह विकेट से कंगारूओं को हराया. केएल राहुल की विराट कोहली के साथ साझेदारी ने ही भारत को जीत दिलाई. कोहली ने 85 रन बनाए तो वहीं केएल राहुल 97 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने विनिंग छक्का लगाया जिससे हर कोई उनके लिए तालियां बजाने लगा. इस शानदार जीत के बाद दोनों बल्लेबाजों की पत्नियों ने उन पर प्यार बरसाया है.
भारत की जीत के बाद अथिया शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तुरंत मैच से अपने पति की तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में उन्होंने भारत और सैल्यूल वाले इमोजी के साथ केएल राहुल और विराट कोहली की दमदार साझेदारी वाली तस्वीर को जगह दी है. जबकि, दूसरे पोस्ट में उन्होंने अपने पति के विनिंग 6 वाले मोमेट को साझा किया है. केएल राहुल के विनिंग 6 वाले क्लिप को शेयर करते हुए अथिया ने कैप्शन में लिखा है, 'बेस्ट गाय एवर'.
अथिया शेट्टी की इंस्टाग्राम स्टोरी
अथिया शेट्टी की इंस्टाग्राम स्टोरी
उधर, सोमवार सुबह-सुबह अनुष्का शर्मा भी विराट कोहली पर प्यार लुटाते दिखीं. एक्ट्रेस ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति विराट कोहली और केएल राहुल की पार्टनरशिप की फोटो पोस्ट की और उसे ब्लू हार्ट वाले इमोजी के साथ जोड़ा. इसके अलावा ड्रीम गर्ल-2 एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी मैच से केएल राहुल की तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने इसे तिरंगा और क्लैप इमोजी के साथ जोड़ा है.
अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी
आयुष्मान खुराना की इंस्टाग्राम स्टोरी
कंगारूओं पर भारी पड़ी भारतीय टीम चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में भारतीय क्रिकेटर्स ने अपना दम दिखाया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. वहीं कंगारूओं को धूल चटाने उतरी ब्लू जर्सी टीम ने दमदार फीलिंग करते हुए उन्हें 199 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. उधर, येलो जर्सी को मात देने उतरे रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना बल्ला घूमाए पवेलियन लौट गए. लेकिन, विराट कोहली और केएल राहुल ने सूझबूझ और तालमेल बैठाते हुए डूबते नाव को किनारे तक पहुंचाया. हालांकि विराट कोहली 85 रन बनाकर ही मैदान से बाहर हो गए, लेकिन केएल राहुल और हार्टिंक पांड्या ने पारी संभालते हुए आसानी से कुल स्कोर को तोड़ दिया और 201 रन बनाकर पहला ही मैच 6 विकेट से जीत लिया.