US में महिलाओं से छीना गया Abortion Right तो भड़कीं दिव्यांका, कही ये बड़ी बात - entertainment news in hindi
यूएस में कोर्ट ने रो वर्सेज वेड फैसले को पलट दिया है और अबॉर्शन का संवैधानिक अधिकार महिलाओं से छीन लिया है, जिसे लेकर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी राय रखी है.
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी
मुंबईःटीवी जगत की फेमस ऐक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं. इसी क्रम में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसका फैंस खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं. दरअसल, अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं से अबॉर्शन का संवैधानिक अधिकार छीन लिया है. इस मामले को लेकर ऐक्ट्रेस ने ट्वीट किया है. दिव्यांका ने ट्वीट कर लिखा, 'महिलाओं को फैसला लेने का अधिकार होना चाहिए.