दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Varun-Samantha : सिटाडेल, सर्बिया और सामंथा, शूटिंग के बीच वरुण धवन ने 'ऊं अंटावा गर्ल' संग बिताया 'क्वालिटी टाइम', Pics - वरुण सामंथा सर्बिया

Varun-Samantha : वरुण धवन और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज 'सिटाडेल' की शूटिंग के लिए सर्बिया में हैं. यहां से अब एक बार फिर वरुण और सामंथा की केमिस्ट्री वाली तस्वीरें सामने आई हैं.

Varun-Samantha
सामंथा

By

Published : Jun 12, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 1:25 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के जॉली नेचर एक्टर वरुण धवन फिल्म 'भेड़िया' के बाद से अपनी वेब-सीरीज 'सिटाडेल' में बिजी हैं. इस सीरीज में वरुण धवन के साथ 'ऊं अंटावा गर्ल' सामंथा रुथ प्रभु को देखा जाएगा. एक्शन से लबरेज इस सीरीज पर लंबे समय से शूटिंग चल रही है. वहीं, वरुण धवन इस सीरीज की शूटिंग लोकेशन से बार-बार तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपडेट दे रहे हैं. इन दिनों 'सिटाडेल' की टीम सर्बिया में हैं. अब वरुण धवन ने एक बार फिर अपनी इस डेब्यू सीरीज से तस्वीरें शेयर की है.

इन तस्वीरों में वरुण धवन सीरीज के डायरेक्टर राज और डीके संग दिख रहे हैं और वहीं, सामंथा संग भी वरुण ने क्यूट तस्वीर शेयर की है. वरुण ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में कई तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वरुण सिटाडेल के प्रोड्यूसर संग चेयर पर बैठे दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में वरुण, केके मेनन और साकिब सलीम दिख रहे हैं.

तीसरी तस्वीर में वरुण धवन का सीरीज से डैशिंग लुक नजर आ रहा है. चौथी तस्वीर में वह सीरीज की लीड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु संग कुछ खाते दिख रहे हैं. वहीं, पांचवीं स्लाइड में एक वीडियो है, जिसमें वरुण धवन निशानेबाजी करते दिख रहे हैं. वहीं, छठी तस्वीर में वरुण और सामंथा के साथ टीम के साथ नजर आ रहे हैं.

इस पोस्ट को शेयर कर वरुण ने लिखा है, काम के बीच हम खेलते है और अगले साल हम आते हैं'. बता दें, वरुण धवन की पत्नी ने भी इन तस्वीरों पर कमेंट किया है. इससे पहले वरुण और सामंथा का सर्बिया के एक क्लब से वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें इन दोनों को सॉन्ग ऊं अंटावा पर नाचते देखा जा रहा था.

सिटाडेल के बारे में

बता दें, सिटाडेल रूसो ब्रदर्स द्वारा बनाई गई एक जासूसी थ्रिलर सीरीज है, जिसे भारत में इसी नाम से राज और डीके बना रहे हैं. विदेशी सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा ने एक्शन अवतार दिखाया था और अब देसी सिटाडेल में सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन एक्शन में नजर आएंगे. यह सीरीज अगले साल रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Varun-Samantha : सर्बिया में 'ऊं अंटावा' गाने पर वरुण धवन-सामंथा ने किया डांस, क्लब में मचा हंगामा, देखें वीडियो
Last Updated : Jun 12, 2023, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details