हैदराबाद :बॉलीवुड के जॉली नेचर एक्टर वरुण धवन फिल्म 'भेड़िया' के बाद से अपनी वेब-सीरीज 'सिटाडेल' में बिजी हैं. इस सीरीज में वरुण धवन के साथ 'ऊं अंटावा गर्ल' सामंथा रुथ प्रभु को देखा जाएगा. एक्शन से लबरेज इस सीरीज पर लंबे समय से शूटिंग चल रही है. वहीं, वरुण धवन इस सीरीज की शूटिंग लोकेशन से बार-बार तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपडेट दे रहे हैं. इन दिनों 'सिटाडेल' की टीम सर्बिया में हैं. अब वरुण धवन ने एक बार फिर अपनी इस डेब्यू सीरीज से तस्वीरें शेयर की है.
इन तस्वीरों में वरुण धवन सीरीज के डायरेक्टर राज और डीके संग दिख रहे हैं और वहीं, सामंथा संग भी वरुण ने क्यूट तस्वीर शेयर की है. वरुण ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में कई तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वरुण सिटाडेल के प्रोड्यूसर संग चेयर पर बैठे दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में वरुण, केके मेनन और साकिब सलीम दिख रहे हैं.
तीसरी तस्वीर में वरुण धवन का सीरीज से डैशिंग लुक नजर आ रहा है. चौथी तस्वीर में वह सीरीज की लीड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु संग कुछ खाते दिख रहे हैं. वहीं, पांचवीं स्लाइड में एक वीडियो है, जिसमें वरुण धवन निशानेबाजी करते दिख रहे हैं. वहीं, छठी तस्वीर में वरुण और सामंथा के साथ टीम के साथ नजर आ रहे हैं.