Imran-Genelia: 15 साल बाद साथ दिखी 'जाने तू... या जाने ना' की जोड़ी, Nostalgic हुए फैंस, पूछा- क्या सीक्वल की है तैयारी? - इमरान खान अपकमिंग फिल्म
Imran Khan-Genelia Deshmukh Picture Viral: 2008 में रिलीज हुई फिल्म जाने तू या जाने ना की यादें आज भी फैंस के दिलों में ताजा हैं. इसमें इमरान खान और जेनेलिया देशमुख ने लीड रोल प्ले किया था. हाल ही में दोनों की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है.
मुंबई:15 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'जाने तू... या जाने ना' काफी लोगों को पसंद आई थी. खासकर इसके लीड कैरेक्टर इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई थी. हाल ही में दोनों की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसे देखकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है. और 'जाने तू...या जाने ना' के सीक्वल की अटकलें लगाई जा रही हैं.
इमरान खान और जेनेलिया देशमुख स्टारर रोमांटिक फिल्म 'जाने तू...या जाने ना' अपनी रिलीज के 15 साल बाद भी फैंस की पसंद बनी हुई है. यह फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी. हाल ही में उनकी एक फोटो वायरल हो रही है. जिसे देखकर दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए साथ काम करने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
इमरान और जेनेलिया की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम यूजर जेनेविवा अरान्हा ने पोस्ट किया, तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'इन दोनों से मिलना हमेशा अच्छा लगता हैट. जिस पर इमरान ने स्माइल वाला इमोजी के साथ कमेंट किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जेनेलिया देशमुख ने बताया कि उनके और इमरान खान के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है. और वे एक दूसरे के कॉन्टैक में बने रहने की कोशिश करते हैं. जिससे बॉलीवुड गलियारों में इनके साथ में फिल्म करने की अटकलें और भी तेज हो गई हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बच्चे अब एक ही स्कूल में हैं, इसलिए वे अक्सर स्कूल जाते रहते हैं. इमरान खान की 9 साल की बेटी इमारा है. वहीं जेनेलिया और रितेश देशमुख दो बेटों रियान और राहिल के माता-पिता हैं.