मुंबई: फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले इमरान खान का आज (13 जनवरी को) जन्मदिन है. इस फिल्म से उन्होंने अपनी एक नई पहचान बनाई थी. वहीं लड़कियां उनके क्यूट लुक की दीवानी थीं. कई सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी इमरान ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. वहीं, इमरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इमरान अपनी पत्नी अवंतिका से फाइनली अलग हो गए हैं. तो चलिए आज इमरान के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...
इमरान खान की बायोग्राफी
इमरान खान का जन्म 13 जनवरी, 1983 को यूएसए के मैडिसन में हुआ था. उनका पूरा नाम इमरान पाल था. उनके पिता का नाम अनिल पाल और मां का नाम नुज़हत खान है. उनके पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, जबकि मां मनोवैज्ञानिक थीं. इमरान जब डेढ़ साल के थे तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. इमरान अपनी मां के साथ मुंबई आ गए. उन्होंने अपना नाम इमरान पाल से बदलकर इमरान खान कर लिया. इमरान का परिवार बॉलीवुड से जुड़ा हुआ था. उनके नाना नासिर हुसैन निर्देशक-निर्माता, मामा मंसूर खान निर्देशक निर्माता और मामा आमिर खान बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल और तमिलनाडु के कुन्नूर में बोर्डिंग स्कूल 'ब्लू माउंटेन' से की. उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी (लॉस एंजिल्स शाखा) से फिल्म प्रोडक्शन की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद वह मुंबई में एक संस्थान से ट्रेनिंग भी ली.
इमरान खान का रिलेशनशिप
इमरान खान की अवंतिका से पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वह महज 19 साल के थे. इमरान और अवंतिका ने जल्द ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. यहां तक कि वे लॉस एंजिल्स में एक साल तक साथ रहे थे. बता दें कि लॉस एंजिल्स में इमरान एक्टिंग का कोर्स कर रहे थे. दोनों ने 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद 2011 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम इमारा मलिक खान है. शादी के 8 साल बाद 2019 में दोनों अलग हो गए. 2 साल अलग रहने के बाद भी इस जोड़ी ने अभी तक औपचारिक रूप से तलाक नहीं लिया है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान और अवंतिका का रिश्ता खत्म हो चुका है. वहीं यह भी खबर है कि दोनों के बीच सुलह भी हो गई है.