दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू पर फिल्म एसोसिएशन में लगी टाइटल की भरमार, इन 2 एक्टर्स के नाम पर हो रही चर्चा - devgan

Uttarakhand Tunnel Rescue : उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू को लेकर इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन समेत इन और दो एसोसिएशन के पास फिल्म बनाने की रिक्वेस्ट पहुंची है और साथ ही इस घटना पर बनने वाली फिल्म के टाइटल भी भेजे गए हैं. आपको कौनसा टाइटल लगा अच्छा. अंदर खबर में देखें.

Uttarakhand Tunnel Rescue
उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 4:31 PM IST

मुंबई :उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू या उत्तराखंड सुरंग ऑपरेशन रेस्क्यू आखिरकार कामयाब रहा. बीते 17 दिनों से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सिल्कियारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के नई जिंदगी मिल गई है. ये सभी मजदूर 17 दिनों से इस सुरंग में फंसे हुए थे, जिन्हें बीती 28 अगस्त की शाम को निकाल लिया गया है. इन सभी मजदूरों को इनके घर भेज दिया गया है और कुछ को ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. वहीं, इन मजदूरों के सुरंग से जिंदा वापस आने पर पूरे देश ने राहत की सांस ली है. वहीं, बॉलीवुड स्टार्स ने भी रेस्क्यू टीम का दिल से धन्यवाद किया है. अब बॉलीवुड में इस रेस्क्यू पर फिल्म बनाने की होड़ मच गई है.

इस बाबत इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA), प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IIFTPC) के पास इस घटना पर फिल्म के लिए कई टाइटल की रिक्वेस्ट गई हैं.

INMPPA के अध्यक्ष और एक्टर अनिल नागराथ ने बताया है कि उनके ऑफिस में इस घटना पर कई फिल्म टाइटल भेजे गये हैं, जिसमें रेस्क्यू, रेस्क्यू 41 और मिशन 41 : ग्रेट रेस्क्यू टाइटल्स को रजिस्टर्ड कर लिया गया है. आने वाले कुछ हफ्तों में हम इन टाइटल्स पर समीक्षा करेंगे और पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर फिल्म बनाने की परमिशन देंगे.

वहीं, ट्रेड एक्पर्स गिरिश वानखेड़े से जब यह पूछा गया कि अगर इस रेस्क्यू पर फिल्म बनती है तो किस एक्टर के नाम का सुझाव देंगे. इस पर उन्होंने अक्षय कुमार का नाम लिया और दूसरी च्वॉइस में अजय देवगन को रखा. बता दें, अक्षय कुमार को पिछली बार उत्तरकाश टनल रेस्क्यू मिलते-जुलते मिशन पर बनी फिल्म मिशन रानीगंज में लीड रोल में देखा गया था. इस फिल्म में रियल लाइफ हीरो और इंजीनियर जसंवत सिंह गिल ने एक खनन में फंसे 65 मजदूरों को जिंदा वापस निकाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details