मुंबई:शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड फिल्म 'पठान' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. धांसू ट्रेलर का जादू सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस बीच खबर है कि इंटरनेट मूवी डेटाबेस (आईएमडीबी) ने 2023 की बहुप्रतीक्षित भारतीय (IMDB released top 20 films of 2023 list) फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान की पठान सबसे ऊपर है. 'पठान' के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल - पार्ट 2' शामिल है.
बता दें कि तमिल निर्देशक एटली की 'जवान', जिसमें शाहरुख लीड रोल में हैं, प्रभास-स्टारर 'आदिपुरुष' के साथ ही प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन के साथ 'सालार' इस लिस्ट में शामिल हैं.
2023 की मोस्टअवेटेड फिल्मों की लिस्ट-
हिंदी की 11 फिल्में सूची में हावी हैं, इसके बाद पांच तमिल, तीन तेलुगू और एक कन्नड़ हैं. वहीं, चार साल के अंतराल के बाद, बॉलीवुड अपने सुपरस्टार शाहरुख खान की तीन बड़ी रिलीज - 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' सूची में हैं. शाहरख की बेटी सुहाना खान भी 2023 में जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू कर रही हैं, जिसने लिस्ट में 9वें नंबर पर जगह बनाई है.