दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KWK8 : करीना कपूर खान सौतेली बेटी सारा अली खान की मां का रोल करेंगी या नहीं, जानिए 'बेबो' के जवाब - kareena sara

Kareena kapoor Khan and Sara Ali khan : सारा अली खान की सौतेली मां करीना कपूर खान को सारा अली खान की मां का रोल करने से कोई दिक्कत नहीं है.

Kareena Kapoor khan
करीना कपूर खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 3:57 PM IST

मुंबई :कॉफी विद करण 8 के चौथे एपिसोड में ननद-भाभी (करीना कपूर खान और आलिया भट्ट) ने दस्तक दी. यह एपिसोड अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. आप हर गुरुवार कॉफी विद करण 8 का लेटेस्ट एपिसोड इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. वापस आते हैं शो के चौथे एपिसोड पर..जिसमें दो खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान और आलिया भट्ट को साथ में देखा गया. आलिया और करीना ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर अपनी पूरी किताब इस शो में खोल दी. वहीं, आलिया भट्ट ने रणबीर को टॉक्सिस बताने वालों को जवाब दिया तो हीं, करीना ने बताया था कि उन्होंने लिव इन 5 साल तक रहने के बाद सैफ से शादी क्यों की थी. अब इस शो का पूरा एपिसोड जनता के सामने है.

क्या सारा की मां बनना चाहती हैं करीना?

दरअसल, इस खबर में बात करेंगे करण जौहर के शो के रैपिड राउंड के उस सवाल की, जिसमें करीना से पूछा गया था कि क्या वह सौतेली बेटी सारा अली खान की मां का रोल करेंगी. इस पर करीना कपूर ने क्या कहा जानिए.

करण जौहर का सवाल था क्या आप सारा अली खान की मां का रोल प्ले करना चाहेंगी'? इस पर बॉलीवुड की बेबो करीना ने कहा कि वह हर वो रोल प्ले करना चाहेंगी जिसमें उन्हें एक्ट करने को मिले. करण ने कहा इसका मतलब आप तैयार हैं. बता दें, करीना 43 तो सारा अभी 28 साल की हैं. करीना ने सारा के पिता सैफ से साल 2016 में शादी रचाई थी. इस शादी से सैफ करीना के दो बच्चे तैमूर और जेह हैं. वहीं, सैफ की पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी, जिससे सारा और इब्राहिम अली खान हैं. दोनों परिवार के बच्चे एक साथ रहते हैं और सारा व करीना की बॉन्डिंग भी बेहद अच्छी है.

ये भी पढे़ं : पति रणबीर कपूर को 'टॉक्सिस' कहने पर आगबबूला हुईं आलिया भट्ट, बोलीं- लोग उन्हें गलत समझते हैं..

ABOUT THE AUTHOR

...view details