मुंबई :कॉफी विद करण 8 के चौथे एपिसोड में ननद-भाभी (करीना कपूर खान और आलिया भट्ट) ने दस्तक दी. यह एपिसोड अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. आप हर गुरुवार कॉफी विद करण 8 का लेटेस्ट एपिसोड इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. वापस आते हैं शो के चौथे एपिसोड पर..जिसमें दो खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान और आलिया भट्ट को साथ में देखा गया. आलिया और करीना ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर अपनी पूरी किताब इस शो में खोल दी. वहीं, आलिया भट्ट ने रणबीर को टॉक्सिस बताने वालों को जवाब दिया तो हीं, करीना ने बताया था कि उन्होंने लिव इन 5 साल तक रहने के बाद सैफ से शादी क्यों की थी. अब इस शो का पूरा एपिसोड जनता के सामने है.
क्या सारा की मां बनना चाहती हैं करीना?
दरअसल, इस खबर में बात करेंगे करण जौहर के शो के रैपिड राउंड के उस सवाल की, जिसमें करीना से पूछा गया था कि क्या वह सौतेली बेटी सारा अली खान की मां का रोल करेंगी. इस पर करीना कपूर ने क्या कहा जानिए.
करण जौहर का सवाल था क्या आप सारा अली खान की मां का रोल प्ले करना चाहेंगी'? इस पर बॉलीवुड की बेबो करीना ने कहा कि वह हर वो रोल प्ले करना चाहेंगी जिसमें उन्हें एक्ट करने को मिले. करण ने कहा इसका मतलब आप तैयार हैं. बता दें, करीना 43 तो सारा अभी 28 साल की हैं. करीना ने सारा के पिता सैफ से साल 2016 में शादी रचाई थी. इस शादी से सैफ करीना के दो बच्चे तैमूर और जेह हैं. वहीं, सैफ की पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी, जिससे सारा और इब्राहिम अली खान हैं. दोनों परिवार के बच्चे एक साथ रहते हैं और सारा व करीना की बॉन्डिंग भी बेहद अच्छी है.