Ileana D'Cruz : मां बने हुए एक हफ्ता तो इलियाना ने बेटे संग हाथों में हाथ डाले शेयर की अडोरेबल फोटो - इलियाना डिक्रूज फोटो
Ileana D'Cruz : बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में एक्टिव इलियाना डिक्रूज हाल ही में मां बनी हैं और अब मां बने एक हफ्ता होने पर एक्ट्रेस ने बेटे संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. देखें.
बॉलीवुड
By
Published : Aug 9, 2023, 11:20 AM IST
|
Updated : Aug 9, 2023, 11:28 AM IST
हैदराबाद :बॉलीवुड औरसाउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना इलियाना डिक्रूज इस वक्त अपनी लाइफ के सबसे हैप्पी फेस को इन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस एक बेटे की मां बनी हैं और तब से लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट पर पोस्ट किए जा रही हैं. मां बनने पर इलियाना को उनके फैंस और सेलेब्स ने खूब बधाईयां दी थीं. वहीं, एक्ट्रेस ने भी देर ना करते हुए बहुत जल्द अपने बेटे की पहली झलक दिखाकर फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया था और उनसे खूब प्यार लूटा था. अब एक्ट्रेस ने बेटे संग एक और अडोरेबल तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर इलियाना के फैंस के लाइक की भरमार हो रही है.
इलियाना डिक्रूज का पोस्ट
इलियाना ने अपने पहले बेटे संग जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह उसका हाथ दिख रही हैं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है, तुम्हारी मां बने मुझे एक हफ्ता हो गया'.
गौरतलब है कि इलियाना ने बीती 1 अगस्त को अपनी पहली संतान को जन्म दिया है. इलियाना के पार्टनर का नाम माइकल डोलन हैं, जिनसे एक्ट्रेस ने बीती 13 मई 2023 को गुपचुप शादी रचाई थी. वहीं, बीती जुलाई के महीने में इलियाना ने अपने पार्टनर का चेहरा दुनिया को दिखाया था. कहा जा रहा है कि प्रेग्नेंसी के एलान से एक महीने पहले ही एक्ट्रेस ने शादी रचाई थी. वहीं, इलियाना ने कई बार सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप शो किया और फैंस को अपडेट करती रही थीं.
वहीं, 1 अगस्त को पैदा हुए बेटे की गुडन्यूज एक्ट्रेस ने 6 अगस्त को अपने सोशल मीडिया पेज पर एक तस्वीर शेयर कर सुनाई थी. साथ ही बेटे का नाम कोआ फोएनिक्स डोला बताया था. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने लिखा था, 1 अगस्त 2023 को पैदा हुआ, दुनिया में आए हमारे पहले बच्चे को लेकर हम कितने खुश हैं, इसे शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं'.