मुंबई: इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. वहीं, फैंस बच्चे के पिता के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने मिस्ट्री मैन की एक झलक दिखाई थी. वहीं अब, इलियाना ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों का कोलाज साझा किया है, जिसमें वह एक आदमी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
'बर्फी' एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपने मिस्ट्री मैन के साथ अपनी 'डेट नाइट' की तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया है. तस्वीरों में वह बीती रात अपनी रोमांटिक वेकेशन के दौरान एक आदमी के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि इलियाना ने अभी तक बच्चे के पिता के बारे में बात नहीं की है. तस्वीर में दिख रहा आदमी पिछले महीने इलियाना की शेयर की गई धुंधली तस्वीर में दिख रहे आदमी जैसा लग रहा है. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में तस्वीर और एक लंबा नोट साझा किया. इलियाना ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'डेट नाइट.' तस्वीर में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.