हैदराबाद : बॉलीवुड में बर्फी, मैं तेरा हीरो और रुस्तम जैसी फिल्में करने वाली साउथ एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई है. इन दिनों इलियाना बॉलीवुड की टॉप रेटेड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के भाई सेबस्टियन लॉरेंट मिचेल संग खूब सुर्खियां बटो रही हैं.
दोनों को कैटरीना के मालदीव में हुए बर्थडे सेलिब्रेशन में साथ देखा गया था, जिसके बाद से इलियाना और कैटरीना के भाई को लेकर अटकलें तेज हो गई अब कैटरीना के बर्थडे सेलिब्रेशन से सब देश लौट चुके हैं और इस बीच इलियाना एयरपोर्ट पर कैटरीना के भाई संग स्पॉट हुई हैं.
एयरपोर्ट पर इलियाना और सेबस्टियन के साथ देखा गया. दोनों ही कैजुअल लुक में कूल दिख रहे हैं. इलियान ने डेनिम कैजुअल लुक लिया हुआ है तो वहीं सेबस्टिन ने ऑफ व्हाइट पैंट पर काली टीशर्ट पहनी हुई है. दोनों ही एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आ रहे हैं.