दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कैटरीना कैफ के भाई संग मालदीव में बर्थडे मनाकर लौटीं इलियाना डिक्रूज, एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट - sebastien laurent michel and Ileana dcruz

डेटिंग की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर इलियाना डिक्रूज को कैटरीना कैफ के भाई सेबस्टियन के साथ देखा गया है.

डेटिंग की अफवाहों
डेटिंग की अफवाहों

By

Published : Jul 20, 2022, 11:50 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में बर्फी, मैं तेरा हीरो और रुस्तम जैसी फिल्में करने वाली साउथ एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई है. इन दिनों इलियाना बॉलीवुड की टॉप रेटेड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के भाई सेबस्टियन लॉरेंट मिचेल संग खूब सुर्खियां बटो रही हैं.

दोनों को कैटरीना के मालदीव में हुए बर्थडे सेलिब्रेशन में साथ देखा गया था, जिसके बाद से इलियाना और कैटरीना के भाई को लेकर अटकलें तेज हो गई अब कैटरीना के बर्थडे सेलिब्रेशन से सब देश लौट चुके हैं और इस बीच इलियाना एयरपोर्ट पर कैटरीना के भाई संग स्पॉट हुई हैं.

एयरपोर्ट पर इलियाना और सेबस्टियन के साथ देखा गया. दोनों ही कैजुअल लुक में कूल दिख रहे हैं. इलियान ने डेनिम कैजुअल लुक लिया हुआ है तो वहीं सेबस्टिन ने ऑफ व्हाइट पैंट पर काली टीशर्ट पहनी हुई है. दोनों ही एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आ रहे हैं.

बता दें, इससे पहले इलियाना एक्ट्रेस कैटरीना के बर्थडे पर उनके भाई और लंदन बेस्ड मॉडल सेबस्टियन लॉरेंट मिशेल संग दिखीं थी. यहां से कयास लगने शुरू हो गए थे कि इलियाना इन्हें डेट कर रही हैं, लेकिन दोनों की ओर से इस खबर कोई रिएक्शन अभी तक नहीं आया है. मीडिया की मानें तो इलियाना बीते 6 महीने से सेबस्टियन संग रिलेशनशिप में हैं.

वहीं, सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूजे को फॉलो भी करते हैं. दोनों को बांद्रा में इलियाना के घर पर देखा गया और लंदन में भी दोनों को स्पॉट किया गया था. इलियाना डिक्रूज इससे पहले ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन को डेट किया था, लेकिन 2020 में उनका ब्रेकअप हो चुका है.

ये भी पढ़ें : कैटरीना कैफ के भाई को डेट कर रहीं इलियााना डिक्रूज?, सामने आया ये पक्का सबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details